मनोरंजन

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Dialogue Writer Ishita Moitra On Dharmendra And Shabana Azmi Kiss | Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन, डायलॉग राइटर बोलीं

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: फिल्ममेकर करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की डायलॉग और स्क्रीनप्ले राइटर इशिता मोइत्रा ने फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने धर्मेंद्र और शबाना के किस को लेकर रिएक्ट किया है. साथ ही आलिया और दीपिका के लुक को लेकर कंपैरिजन पर बात की.

उन्होंने कहा, ‘लोगों को उम्मीद नहीं था कि किस होने वाला है. किस हमेशा से स्क्रिप्ट में था. करण ने इसका ध्यान रखा कि किस सम्मानजनक तरीके से दिखाया जाए. मुझे नहीं लगता कि किसी को इससे इश्यू था.’
 

बता दें कि फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी को किस करते हुए दिखाया गया है.

दीपिका और आलिया के लुक पर कंपैरिजन को लेकर किया रिएक्ट
वहीं दीपिका के पीकू के लुक और आलिया के इस फिल्म के लुक को लेकर उन्होंने कहा, ‘पीकू में दीपिका ने सलवार कमीज पहनी थी. उनका लुक बहुत सिंपल था. उन्होंने काजल भी लगाया था. वहीं आलिया का लुक बिल्कुल अलग था. उन्होंने साड़ी पहनी. ये पीकू से बिल्कुल अलग था. मुझे लगता है कि उनके माइंड में ये था कि लुक पीकू से मिलता न हो. हर कोई काजल लगाता है. मैं खुद उसके बिना नहीं निकलती.  इसीलिए नहीं कि मैं बंगाली हूं बल्कि दिल्ली की कई लड़कियां काजल लगाती हैं.’
 
कितनी हुई फिल्म की कमाई?
बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन 11.10 करोड़ कमाए थे. वहीं शनिवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. खबरें हैं कि रविवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ की कमाई की थी.

फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे एक्टर्स भी नजर आए हैं. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले थे. 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम Rahul Mahajan की तीसरी शादी भी टूटी! मैरिज के 5 साल बाद विदेशी पत्नी को देंगे तलाक?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button