मनोरंजन

Boney kapoor revealed he is planning to cast khushi kapoor in sridevi last film mom sequel know why | श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नजर आएंगी उनकी ये बेटी, बोनी कपूर बोले

Mom 2: दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वे फैंस के दिलों में जिंदा हैं. आखिरी बार श्रीदेवी को 2017 की फिल्म मॉम में देखा गया था. श्रीदेवी के बाद अब उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड में उतर चुकी हैं. हाल ही में फिल्म मेकर और श्रीदेवी के पति बोना कपूर ने खुलासा किया है कि वे ‘मॉम 2’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

बोनी कपूर ने बताया है कि वे ‘मॉम 2’ में अपनी एक बेटी को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं जो अपनी मां के नक्श-ए-कदम पर चल रही हैं. IIFA 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने अपनी बेटियों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि उनकी दोनों बेटियां अपनी मां की तरह कामयाब होंगी.

‘मॉम 2’ में नजर आ सकती हैं खुशी कपूर
बोनी कपूर ने इस दौरान खुलासा किया कि वे ‘मॉम 2’ में अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने खुशी की सभी फिल्में देखी हैं. द आर्चीज, लवयापा और नादानियां. नो एंट्री के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं. ये खुशी के साथ एक फिल्म होगी. ये मॉम 2 हो सकती है. वो अपनी मां के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं. उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं जिनमें उन्होंने काम किया. मुझे उम्मीद है कि खुशी और जाह्नवी भी इसी लेवल तक पहुंचने में कामयाब होंगी.

खुशी कपूर का बॉलीवुड करियर
बता दें कि खुशी कपूर ने 2023 की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसी साल उनकी फिल्म ‘लवयापा’ पर्दे पर आई थी जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान उनके साथ दिखाई दिए थे. वहीं अब हाल ही में खुशी कपूर फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दिखे हैं. इब्राहिम ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: ‘लापता लेडीज’ ने मचाई IIFA में तबाही, एक, दो या तीन नहीं, पूरे 9 अवॉर्ड किए अपने नाम, देखें लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button