Bollywood Gossip When Akshay Kumar Took Some House Holdings Of A Producer For 75000 Rupees Unknown Facts

Akshay Kumar Unknown Facts: बॉलीवुड में ऐसे तमाम कलाकार हैं, जिनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्होंने अपने दम पर मुकाम हासिल किया. ऐसे ही कलाकारों में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार भी शामिल हैं. सिनेमा की दुनिया में उनका शुरुआती दौर काफी अच्छा नहीं था. कई बार तो ऐसी स्थिति भी आ जाती थी, जब प्रॉड्यूसर उनका मेहनताना रोक लेते थे. हालांकि, खिलाड़ी कुमार उन लोगों से अपने हिसाब से निपटते थे. एक बार तो वह अपने पैसे निकलवाने के चक्कर में प्रॉड्यूसर के घर का सामान उठा लाए थे. आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं.
शुरुआत में काफी परेशान रहते थे अक्षय कुमार
अपने करियर की शुरुआत में अक्षय कुमार को काफी संघर्ष करना पड़ा. आज भले ही वह एक साल में 4-5 फिल्में करते हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें काम मिलने में भी दिक्कत होती थी. कई बार तो ऐसा भी हुआ, जब प्रॉड्यूसर्स ने उनका पैसा तक रोक लिया. हालांकि, अक्षय कुमार तो खिलाड़ी ठहरे. उन्होंने हर बार अपना पैसा अनोखे तरीके आजमाकर निकाल लिया. हालांकि, इसके लिए उन्हें तरह-तरह के पैंतरे अपनाने पड़ते थे.
बनाते थे तरह-तरह के बहाने
बता दें कि उस दौरान अपना पैसा निकालने के लिए अक्षय कुमार तरह-तरह के बहाने बनाते थे. कभी वह बीमार होने का हवाला देते थे तो कभी किराए देने की जानकारी देकर पैसा मांगते थे. एक बार तो उन्होंने नए मकान की इंस्टॉलमेंट देने के नाम पर अपना पैसा निकलवा लिया था. हालांकि, अक्षय का सामना एक ऐसे प्रॉड्यूसर से भी हुआ था, जिनके सामने खिलाड़ी कुमार का कोई बहाना नहीं चल पाया था और उन्होंने अभिनेता के 75 हजार रुपये रोक लिए थे.
यूं वसूले थे अपने पैसे
हुआ यूं था कि जब उस प्रॉड्यूसर से पैसे निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो अक्षय कुमार एक दिन उसके घर पहुंच गए. वह उस प्रॉड्यूसर के घर के अंदर गए और पूरा घर देखा. इसके बाद प्रॉड्यूसर के घर पैनासोनिक का रिकॉर्डर और पंखा उठा लिया और उसे बेचकर 18 हजार रुपये वसूल लिए थे.