मनोरंजन

Bollywood actress zenat amaan advicd youth to opt for live in relationship before marrage mumtaz confronts her | जीनत अमान ने दी थी शादी से पहले ‘लिव इन’ में रहने की सलाह, मुमताज ने दिया रिएक्शन, कहा

Mumtaz-Zeenat Live in Relationship Statement: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती का हर कोई मुरीद है. अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर सुर्खयों में बनी रहती हैं. इस बार भी वजह कुछ ऐसी ही थी. कुछ दिनों पहले जीनत अमान ने शादी से पहले कपल्स को लिव इन में रहने की एडवाइस दी थी. लेकिन अब मुमताज ने उनके इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है.  

मुमताज ने जीनत की सलाह को बतया गलत

जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने लिव इन रिलेशनशिव वाली बात पर कहा कि मैं जीनत की इस बात से सहमत नहीं हूं. एक्ट्रेस ने कहा – कि क्या गारंटी है कि लिव इन में रहने के बाद भी शादी टिक जाएगी.

उन्होंने शादी करने पर ही सवाल उठाते हुए कहा- कि क्या जरूरत है आज के जमाने में शादी करने की. उन्होंने आगे कहा- कि क्या जरूरत सोसाइटी की बंदिशों मे बंधने की. शादी के बिना भी बच्चों को अडॉप्ट किया जा सकता है और उन्हें अपने दम पर संभाला जा सकता है.

मुमताज ने आगे कहा- हमें जरूरत है कि हम अपने बच्चों की परवरिश ऐसे करें कि बड़े होकर उन्हें किसी पर डिपेंडेंट रहने की जरूरत न पड़े. एक्ट्रेस ने कहा खासतौर पर हमें अपनी बेटियों को इतना काबिल बनाना चाहिए कि उन्हें अपनी जिंदगी जीने के लिए किसी पुरुष के सहारे की जरूरत न पड़े.

इतना ही नहीं मुमताज ने अपनी चालीस साल की शादी का एग्जांपल देते हुए कहा- एक शादी को बचाने के लिए हमें एक्टिवली शादी को मेंटेन करना चाहिए. उन्होंने कहा- शादी में कई सारे चैलेंजेस होते हैं. 


इसके साथ ही उन्होंने जीनत अमान की मेरिड लाइफ के बारे में बताते हुए कहा – उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी मे कई तरह के चैलेंजेस को फेस किया है. वो भी तब जब वो मजहर खान को शादी के कई सालों पहले से जानती थीं. उन्होंने आगे कहा कि जीनत के अपने एक्सपीरिएंसेज ऐसे हैं जिसको देखते हुए वो किसी को शादी से जुड़ी एडवाइस नहीं दे सकती हैं.  उन्होंने कहा जिसके अपने घर शाशे के हों वो पर्दा ढकना पसंद करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Salman Khan के घर पर फायरिंग को कुछ लोग बता रहे थे पब्लिसिटी स्टंट, अब भाई अरबाज खान ने दिया ये करारा जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button