खेल

Highest individual scores for KKR in run-chases Quinton de Kock Gautam Gambhir IPL 2025 latest sports news

Highest individual scores for KKR in run-chases: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत के हीरो क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) रहे. क्विंटन डीकॉक 97 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. यह कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी बल्लेबाज का रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) के नाम दर्ज था. आईपीएल 2014 (IPL 2014) फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मनीष पांडे ने 94 रनों का स्कोर बनाया था.

इन बल्लेबाजों को क्विंटन डीकॉक ने पीछे छोड़ा

बहरहाल, अब क्विंटन डीकॉक ने मनीष पांडे को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इस फेहरिस्त में क्विंटन डीकॉक और मनीष पांडे के बाद तीसरे नंबर पर क्रिस लिन हैं. आईपीएल 2017 सीजन में गुजरात लॉयंस के खिलाफ क्रिस लिन ने 93 रन नॉटआउट बनाए थे. इसके बाद मनिंदर बिसला का नंबर है. आईपीएल 2013 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मनिंदर बिसला ने 92 रन बनाए थे. इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर हैं. आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गौतम गंभीर ने 90 रन नॉटआउट बनाए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली सीजन की पहली जीत

बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटनडी कॉक ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 97 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

SRH vs LSG: पहली जीत के बाद बदलेगी हैदराबाद की प्लेइंग 11? ईशान किशन को लेकर क्या है अपडेट

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR की जीत से कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button