विश्व
Blast In Turkish Restaurant 7 People Died And 5 Injured Live Updates

Blast In Turkey : पश्चिमी तुर्की के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार(30 दिसंबर ) को विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में सात लोगों की मौत हो गई है. वहां के एक अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो सकता है. आएदन प्रांत के गवर्नर ने तुर्की के चैनल सीएनएन तुर्क को बताया कि पांच और भी लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
गॉव हुसैन अकोसी ने कहा कि एक रेस्तरां कार्यकर्ता के दिए गए सबूतों से पता चला कि रसोई गैस के कनस्तर में रिसाव हुआ था, जिसके कारण लगभग 3:35 बजे विस्फोट हुआ था. मीडिया ने यह भी कहा कि एडिन के नाज़िल्ली जिले में तुर्की डोनर कबाब की दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…