खेल

Will Shikhar Dhawan play in IPL 2025 here know latest sports news

Shikhar Dhawan Career: पिछले साल अगस्त महीने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेले. भारत के लिए शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. आईपीएल में शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले. इस लीग में शिखर धवन ने 67,69 रन बनाए. जिसमें 2 शतक के अलावा 51 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.

शिखर धवन ने आगे खेलने पर क्या कहा?

अब सवाल है कि क्या इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शिखर धवन आईपीएल में खेलेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया. शिखर धवन ने कहा कि मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना नहीं चाहता हूं. मैंने तकरीबन 18-19 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन अब नहीं खेलना चाहता हूं, क्योंकि अब मेरे अंदर खेलने के लिए प्रेरणा की कमी है. शायद मेरे अंदर प्रेरणास्त्रोत नहीं है. अगर आप मेरे पिछले 2 साल के करियर को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.

क्या आईपीएल का हिस्सा होंगे शिखर धवन?

वहीं, अब शिखर धवन लगातार रिटायर खिलाड़ियों की लीग में खेल रहे हैं. शिखर धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट और बिग क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं. इस तरह साफ है कि अब शिखर धवन आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. आईपीएल 2025 में शिखर धवन मैदान पर नजर नहीं आएंगे. हालांकि, शिखर धवन के चाहने वालों को उम्मीद है कि वह किसी टीम के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ जरूर नजर आएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिखर धवन आगामी आईपीएल सीजन में किसी टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होते हैं या नहीं…

ये भी पढ़ें-

Watch: फील्डर ने गिरते-पड़ते किसी तरह गेंद को रोका, लेकिन फिर हो गया ‘हादसा’… वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button