भारत

BJP MP Tejasvi Surya Slams Dynastic Parties Taking The Name Of Congress Shiv Sena And Tells How Youth Can Emerge In Politics

Tejasvi Surya Slams Congress and Shiv Sena: बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने दिल्ली (Delhi) में आयोजित ‘कला-संस्कृति महोत्सव’ के तहत एक चर्चा सत्र में शनिवार (25 फरवरी) को हिस्सा लिया और युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने वंशवाद आधारित राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और बताया कि युवाओं को राजनीति में उभरने का मौका कैसे मिलेगा. 

बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी (BJP) सांसद सूर्या ने युवाओं से जोर देकर कहा कि उन्हें वंशवाद आधारित पार्टियों को नष्ट करने के मकसद में साथ देना चाहिए, इससे योग्यता के आधार पर उन्हें राजनीति में उभरने का अवसर मिलेगा. 

तेजस्वी सूर्या ने बताया इस अभियान पर करें काम

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेजस्वी सूर्या ने वंशवाद की राजनीति की बात करते हुए कांग्रेस और शिवसेना जैसी पार्टियों का उदाहरण दिया. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के नेता आदित्य ठाकरे का जिक्र करते हुए युवाओं से अपनी बात रखी. 

सूर्या ने कहा कि अगर वंशवाद की राजनीति खत्म होती है तो भारतीय लोकतंत्र को फायदा होगा. सूर्या ने चर्चा सत्र में मौजूद लोगों से कहा,  ”युवाओं को सभी वंशवाद आधारित पार्टियों को खत्म करने के लक्ष्य में साथ देना चाहिए जिससे युवा लोगों को और अवसर मिलेंगे. उन सभी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अभियान शुरू करें जो राजनीति और राजनीतिक पार्टी एक परिवार की जागीर के तौर पर गठित की जाती हैं.’’

शिवसेना और कांग्रेस को लेकर बीजेपी सांसद ने यह कहा

बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर शिवसेना वास्तव में लोकतांत्रिक बनती है तो और लोग उसमें शामिल होंगे और उनके नेता बनने की उम्मीद बढ़ेगी क्योंकि वे देख पाएंगे कि अगर वे ज्यादा सक्षम हैं, उनमें योग्यता है और आदित्य ठाकरे से ज्यादा कड़ी मेहनत करने का सामर्थ्य है तो वे से नीचे उठ कर नेता बन सकते हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस कल फैसला करे कि कोई युवा जो सक्षम हो और पार्टी के प्रति निष्ठा रखता है उसे नेतृत्व दिया जाए और पार्टी राहुल गांधी के विचारों को हर किसी के गले से नहीं बांधे तो मेरा मानना है कि लोकतंत्र को इससे फायदा होगा.’’

यह भी पढ़ें- Kavitha On Congress: ‘कांग्रेस का कोई फ्रंट नहीं, खाली तंबू है’, केसीआर की बेटी कविता ने कहा- देश में सिर्फ एक ही फ्रंट है बीजेपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button