उत्तर प्रदेशभारत

BJP विधायक ने नोटिस के जवाब में UP प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, पुलिस अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

BJP विधायक ने नोटिस के जवाब में UP प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, पुलिस अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर. (फाइल फोटो)

गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. उन्होंने पार्टी के कारण बताओ नोटिस के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को एक पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने अपने जवाब में आरोप लगाते हुए लिखा कि पुलिस मेरे खिलाफ बोलने के लिए लोगों को धमका रही है. खुद एसीपी वॉट्सएप ग्रुपों पर मेरे खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी और सरकार के खिलाफ लगातार बयानों की वजह से हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

माहौल खराब कर रहे पुलिस अधिकारी

यूपी प्रदेश अध्यक्ष के नोटिस के जवाब में भेजे पत्र में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा कि पुलिस अधिकारी साजिश के तहत जातीय उन्माद फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. जेल भेजने की धमकी देकर मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष ने लोनी विधायक को रविवार को नोटिस भेजा था. बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नोटिस का जवाब देते हुए पत्र में लिखा है कि अधिकारी अपने काम की जगह राजनीति कर रहे हैं.

अधिकारी के निर्देश पर रोकी गई कलश यात्रा

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर कलश यात्रा को रोका गया. इतना ही नहीं कलश को खंडित और रामचरितमानस को खंडित कर उसे फाड़ने की कोशिश भी की गई. संगठनों से संपर्क साधकर पत्र और बयान जारी कर टिप्पणी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि एसीपी अंकुर विहार मेरे खिलाफ वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज पोस्ट कर रहे हैं.

बार एसोसिएशन समर्थन ने किया समर्थन

गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का समर्थन किया है. बार एसोसिएशन ने विधायक के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की आलोचना करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि विधायक नंद किशोर गुर्जर बार एसोसिएशन के सदस्य हैं. कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने नंद किशोर गुर्जर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. बार एसोसिएशन मांग करती है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button