BJP के कुछ सांसद झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे… निशिकांत दुबे की चिट्ठी पर बोले दानिश अली | BSP Danish Ali BJP Ramesh Bidhuri Lok Sabha Nishikant Dubey Allegations


बसपा सांसद दानिश अली. (फाइल फोटो)
पिछले महीने लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है. रविवार को दानिश अली ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे जैसे बीजेपी के कुछ सांसद उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश अली अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बुरी तरह से विफल रहे क्योंकि सच तो सच होता है. उन्होंने अपने युवा समर्थकों से विरोध नहीं करने और नफरत भरी राजनीति का प्यार से मुकाबला करने की अपील भी की.
यह भी पढ़ें- नफरत फैलाने का इनाम, रमेश बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाने पर भड़के दानिश अली
दरअसल, पिछले महीने लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए संसदीय मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी थी. हालांकि, स्पीकर ने बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को संसदीय कार्यवाही से हटाने का निर्देश दे दिया था.
विपक्ष ने मुद्दे को ले लिया था हाथों हाथ
दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी की टिप्पणियों पर विपक्षी दल भी लामबंद हो गए थे. घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने के लिए उनके आवास पर भी पहुंच हुए थे. इसके अलावा विपक्ष के बानी नेताओं ने भी बीजेपी से बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दानिश अली ने बिधूड़ी को निलंबित के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने स्पीकर को भी चिट्ठी लिखी थी. फिलहाल मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है.
निशिकांत दुबे ने स्पीकर को लिखी है चिट्ठी
इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दानिश अली के बयानों की जांच के लिए एक समिति बनाने का आग्रह किया है. दुबे ने आरोप लगाया है कि बसपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर बिधूड़ी भड़क गए थे.
यह भी पढ़ें- 8 दिन में कोई एक्शन नहीं, इस बार भी आप खामोश अमर्यादित टिप्पणी पर दानिश अली का PM मोदी को पत्र