खेल

Saweety Boora Wins Gold Medal In Womens World Boxing Championship Here Know The Latest News

Womens World Boxing Championship, Saweety Boora: वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घंघास के बाद अब स्वेटी बूरा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. स्वेटी बूरा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मैच में चीन की वांन्ग लीना को हराया. इस तरह भारत के लिए यह आज के दिन का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले नीतू घंघास ने मंगोलियाई बॉक्सर को हराकर भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. अब स्वेटी बूरा ने चीनी खिलाड़ी को हराकर भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाल दिया है. वहीं, इससे पहले नीतू घंघास ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड जीता था.

नीतू घंघास ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल

भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. नीतू घणघस ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया. भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले शनिवार को नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था. वहीं, आज के दिन के दिन का दूसरा गोल्ड मेडल स्वेटी बूरा ने भारत को दिला दिया.

रविवार को फाइनल में उतरेंगी निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन

निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी हैं. निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन फाइनल मुकाबले में 26 मार्च को उतरेगी. इस तरह वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में भारत की 4 बॉक्सर जगह बनाने में कामयाब रहीं. नीतू घणघस के अलावा स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी फाइनल में पहुंची. बहरहाल, नीतू घणघस और स्वेटी बूरा के बाद भारतीय फैंस की निगाहें निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

Womens World Boxing Championship: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नीतू घंघास को दी बधाई, कही ये बात

Womens World Boxing Championship: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने जीता गोल्ड मेडल, मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button