मनोरंजन

Birthday Special TV Actress Jasmin Bhasin Struggle Career Serials Family Unknown Facts

Jasmin Bhasin Unknown Facts: कभी उन्होंने ‘दिल से दिल तक’ का सफर तय किया तो कभी ‘नागिन’ बनकर फैंस का दिल जीत लिया. बात हो रही है टीवी की दुनिया की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक जैस्मिन भसीन की. 28 जून 1990 के दिन राजस्थान के कोटा में जन्मी जैस्मिन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. एक वक्त ऐसा भी रहा, जब मुश्किलों से परेशान होकर जैस्मिन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको उसी किस्से से रूबरू करा रहे हैं…

सिख परिवार से जैस्मिन का ताल्लुक

सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली जैस्मिन ने अपनी पढ़ाई-लिखाई कोटा से ही की. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया और कई विज्ञापनों में काम किया. साल 2011 के दौरान जैस्मिन ने रुपहले पर्दे पर दस्तक दे दी थी. उस दौरान उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी. सबसे पहले उन्होंने तमिल फिल्म ‘वानम’ में काम किया. इसके बाद वह दक्षिण भारत की करोड़पति, वेता, लेडीज एंड जेंटलमैन, जिल जुंग जक समेत कई फिल्मों में नजर आईं. जैस्मिन ने साल 2015 के दौरान टीवी की दुनिया में कदम रखा और घर-घर में मशहूर हो गईं. 

टीवी पर ऐसे मिली शोहरत

जैस्मिन ने टीवी की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से की, जिसमें उन्होंने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया. इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड भी मिला. वहीं, साल 2017 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई स्टारर शो ‘दिल से दिल तक’ ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसके बाद 2019 में सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ ने उनकी शोहरत में चार चांद लगा दिए. 

जब आत्महत्या करने वाली थीं जैस्मिन

जैस्मिन अब भले ही टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था. उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उन्होंने खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की थी. इसका जिक्र जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक टास्क के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि रिजेक्शन से तंग आकर वह आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं. हालांकि, अब वह अपने उस कदम को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं.

72 Hoorain: ’72 हूरें के ट्रेलर पर ‘सेंसर’ का संकट, जानिए क्यों CBFC ने ट्रेलर को पास करने से किया मना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button