मनोरंजन

Birthday Special Karan Johar Love Life Twinkle Khanna Career Films Family Unknown Facts

Karan Johar Unknown Facts: ‘कुछ कुछ होता है’ कहना उनका अंदाज-ए-बयां है तो ‘कभी अलविदा न कहना’ उनकी आदत… उन्होंने दुनिया को ‘मोहब्बतें’ करना सिखाया और बताया कि हाल-ए-दिल बताना है तो कभी देर मत करना, क्योंकि क्या पता ‘कल हो न हो…’ दरअसल, बात हो रही है करण जौहर की, जिन्होंने पूरी दुनिया को ‘इश्क वाला लव’ का मतलब समझाया, लेकिन अपनी ही मोहब्बत को मुकम्मल नहीं कर पाए. मसला यह है कि आज करण जौहर का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी के उस राज से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो उनका हर फैन खोजता नजर आता है… दरअसल, हम बात करने वाले हैं, करण की जिंदगी की उस लेडी लव की, जिसने फिल्मी पर्दे पर इश्क की इबारत लिखने वाले करण का दिल हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ दिया.

करण ने दुनिया को सिखाया इश्क करना

25 मई 1972 के दिन मुंबई में हिरू जौहर और यश जौहर के घर जन्मे करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी फिल्मों में बेइंतहा प्यार बरसाने वाले करण जौहर असल जिंदगी में अकेले माने जाते हैं. हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था. करण भी एक एक्ट्रेस से जी-जान से मोहब्बत करते थे, लेकिन वह मुकम्मल नहीं हो पाई. इसका जिक्र खुद करण ने एक इंटरव्यू में किया था. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको करण जौहर की पहली मोहब्बत से रूबरू करा रहे हैं.

इस एक्ट्रेस से करण को हो गई थी मोहब्बत

बता दें कि करण जौहर की पहली मोहब्बत कोई और नहीं, बल्कि ट्विंकल खन्ना थीं. दरअसल, ट्विंकल और करण पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में एक साथ पढ़ते थे. दोनों की दोस्ती काफी मशहूर थी. दोनों ही फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं तो दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी. करण स्कूल के वक्त से ही ट्विंकल से प्यार करते थे. इसका खुलासा करण ने ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनीबोंस की लॉन्चिंग के दौरान किया था.

करण के इजहार-ए-मोहब्बत पर ट्विंकल ने लगाई थी मुहर

करण ने कहा था कि उन्हें जिंदगी में सिर्फ एक ही महिला से मोहब्बत हुई. वह महिला ट्विंकल खन्ना थीं. करण की इस इजहार-ए-मोहब्बत पर ट्विंकल ने भी मुहर लगाई थी. उन्होंने कहा था, ‘करण मुझसे प्यार करता था. उस समय मेरी छोटी-छोटी मूंछें थीं. वह हमेशा उन्हें देखते हुए कहता था कि मुझे तुम्हारी मूंछें पसंद हैं.’

जब ट्विंकल ने तोड़ा करण का दिल

बता दें कि करण जौहर की मोहब्बत एकतरफा थी. ट्विंकल के दिल में उनके लिए कोई फीलिंग नहीं थी. हालांकि, करण ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ‘टीना’ का किरदार ट्विंकल के लिए ही लिखा था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस रोल को करने से साफ इनकार कर दिया था. करण ने बताया था कि मेरी डेब्यू फिल्म के लिए ट्विंकल ने मना कर दिया था, जिससे मुझे काफी दुख हुआ था. ट्विंकल ने 17 जनवरी 2001 के दिन एक्टर अक्षय कुमार से शादी कर ली थी. बस, करण जौहर का दिल पूरी तरह टूट गया था.

जेल से निकलने के बाद Ajaz Khan का समीर वानखेड़े पर फूटा गुस्सा, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बोले- सब कर्मों का खेल!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button