मनोरंजन

Birthday Special Ekta Kapoor Love Life Karan Johar Chunky Panday Career Films Serials Lifestyle Net Worth Unknown Facts

Ekta Kapoor Unknown Facts: बात टीवी इंडस्ट्री की मल्लिका यानी एकता कपूर की हो और उनकी शादी का जिक्र न हो, ऐसा होना लाजिमी नहीं है. 7 जून 1975 के दिन जन्मी एकता कपूर आज अपना बर्थडे मना रही हैं, लेकिन शादी को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है. कोई कहता है कि अपने पापा जितेंद्र की किसी शर्त की वजह से उन्होंने शादी नहीं की तो कोई बताता है कि उन्हें आज भी सच्चे प्यार की तलाश है, जिसके चलते वह सात फेरों के बंधन में बंधने से कतरा रही हैं. आखिर हकीकत क्या है, आइए जानते हैं इस बर्थडे स्पेशल में…

सलमान खान का दे चुकीं हवाला

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एकता का नाम उस लिस्ट में शुमार है, जिसमें 45 साल की उम्र पार करने के बाद भी सेलेब्स ने शादी नहीं की है. अक्सर इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है तो एक बार उन्होंने सलमान खान का हवाला दे दिया था. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वह शादी कब करेंगी? इस पर एकता ने मुस्कुराते हुए कहा था कि जब सलमान खान शादी कर लेंगे, उसके दो या तीन साल बाद वह भी शादी कर लेंगी.

पापा की शर्त की वजह से नहीं की शादी?

गौर करने वाली बात यह भी है कि जब-जब एकता की शादी का जिक्र होता है तो उनके पापा की एक शर्त जरूर बताई जाती है. माना तो यह भी जाता है कि इसी शर्त की वजह से एकता कपूर आज तक अविवाहित हैं. इस बात का जिक्र भी एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था. एकता ने बताया था, ‘पापा ने कहा था कि या तो तुम शादी कर लो या काम. बस मैंने काम को चुन लिया. मैंने अपने कई दोस्तों की शादी और तलाक देखे हैं. शायद यही वजह है कि मैं अब तक इंतजार कर रही हूं.’

छूट चुका है सच्चे प्यार का साथ?

एकता कपूर ने एक बार अपने क्रश का जिक्र भी किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टार की तस्वीर साझा करते हुए अपने दिल की बात लिखी थी. यह स्टार कोई और नहीं, बल्कि चंकी पांडे थे. दरअसल, एकता ने एक बार चंकी पांडे के बर्थडे पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. साथ ही, उन्होंने लिखा था, ‘कुछ साल पहले मैं चंकी पांडे पर अपना दिल हार बैठी थी. अगर वह मान जाते तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइफ होती.’ इसके अलावा एकता का नाम कई बार करण जौहर से भी जुड़ा. एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था कि अगर एकता और मुझे कोई नहीं मिलता है तो हम दोनों एक-दूसरे से शादी कर लेंगे. हालांकि, इस रिश्ते पर एकता ने कभी कोई कमेंट नहीं किया.

शॉवर छोड़ बाल्टी से क्यों नहाती हैं अनुपमा फेम Rupali Ganguly, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button