Birthday Special Diljit Dosanjh Total Net Worth Numbers Across Around 150 Crore

Diljit Dosanjh Income: पंजाबी सिंगर्स और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शुक्रवार यानी 6 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने बहुत कम समय में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं अपने देसी स्वैग से दिलजीत दोसांझ हर किसी के दिलों पर राज करते हैं. इस बीच दिलजीत के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी नेट वेर्थ के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ का नाम पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार है. इतना ही नहीं पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे रईस सुपरस्टार की चर्चा की जाए तो उसमें भी दिलजीत सबसे आगे माने जाते हैं. कोई-मोई की रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ की टोटल नेट वर्थ करीब 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. जोकि भारतीय रुपये के हिसाब के करीब 140 से 150 करोड़ के आस-पास मानी जाएगी.
इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ के पास खुद का एक प्राइवेट जेट के साथ-साथ मर्सडीज और बीएमडब्लू जैसे कई लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. जिसमें मर्सडीज बेंज-जी63 जिसकी कीमत करीब 2.45 करोड़ है. इसके साथ ही 67 लाख की बीएमडब्लू की 520डी, 1.92 करोड़ की पोर्श कायेन जैसी तमाम कार शामिल हैं, बताया जाता है कि पंजाब के अलावा मुंबई और लंदन में भी दिलजीत दोसांझ के करोड़ों की कीमत के आलीशान घर हैं.
दिलजीत दोसांझ की सालाना कमाई है इतनी
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए भी काफी कमाई करते हैं. बात की जाए दिलजीत दोसांझ की सालाना कमाई की तो खबरों के मुताबिक दिलजीत दोसांझ एक साल में 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. जबकि एक महीने में दिलजीत दोसांझ लगभग 80 लाख से ज्यादा की इनकम करते हैं. बॉलीवुड में दिलजीत ने ‘गुड न्यूज, सूरमा और उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.
यह भी पढ़ें- Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक