Bipasha Basu Struggle Story before debut movie first superhit film know about her

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने लगभग 24 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर वो मुकाम हासिल किया जिसके लोग सपने देखते हैं. बिपाशा बसु ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें सावंले रंग के लिए ताने देते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. शुरुआती दौर में उन्हें कई विज्ञापन फेयरनेस क्रीम के मिलते थे जिन्हें एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि गोरा करने वाली क्रीम और दूसरे प्रोडक्ट्स लोगों में फर्क पैदा करता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक बार ये भी बताया था कि जब वो मॉडलिंग करती थीं तब बहुत से लोग उनके सांवलेपन का मजाक उड़ाते थे. उनसे कहा जाता था कि एक्ट्रेस बनने के लिए गोरा होना जरूरी है लेकिन बिपाशा ने किसी मजाक को खुद पर हावी नहीं होने दिया और सबको गलत साबित किया.
साल 2000 में फिल्म अजनबी आई जिससे बिपाशा ने डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने विलेन का रोल किया था फिल्म हिट हुई थी लेकिन सारा क्रेडिट करीना कपूर, अक्षय कुमार और बॉबी देओल को मिला. लेकिन अगली फिल्म बिपाशा की किस्मत बदलने वाली साबित हुई.
साल 2002 में फिल्म राज आई जिसे विक्रम भट्ट ने बनाया था. इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया लीड रोल में थे लेकिन पूरी फिल्म का भार बिपाशा पर ही था और उन्होंने साबित किया. फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी.
बिपाशा बसु की किस्मत यहां से पलटी और एक बाद एक उन्होंने कई फिल्में कीं. बिपाशा ने अब तक ‘जिस्म’, ‘धूम’, ‘रेस’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘आंखें’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘एतबार’, ‘डरना जरूरी है’, ‘क्रिएचर’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘ओमकारा’ और ‘अलोन’ जैसी हिट फिल्में की हैं.

साल 2016 में बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी. शादी के बाद बिपाशा ने पूरी तरह से अपनी लाइफ घर-परिवार में समर्पण करदी. करण और बिपाशा की लव मैरिज हुई थी और आज भी दोनों प्यार से साथ में रहते हैं.

12 नवंबर 2022 को बिपाशा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम देवी है. करण और बिपाशा अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. बिपाशा के इंस्टाग्राम पर आप उनकी बेटी के साथ प्यारी सी बॉन्डिंग देख सकते हैं.
Published at : 06 Jul 2024 09:39 PM (IST)