उत्तर प्रदेशभारत

BHU PG Admission 2024 Registration शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन | BHU PG Admission 2024 application process begins at bh ac in how to apply check details here

BHU PG Admission 2024 Registration शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

बीएचयू ने पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. Image Credit source: freepik

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी कोर्से में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिले के लिए कैंडिडेट बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मई 2024 हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय कोर्स के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी करेगा और एडमिशन उसकी के अनुसार होगा.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि जिन कैंडिडेट्स ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित सीयूईटी पीजी 2024 दी थी और वह एग्जाम में पास हुए हैं. निर्धारित शुल्क का भुगतान कर 25 मई रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – नीति आयोग दे रहा इंटर्नशिप का मौका, जल्द करें अप्लाई

आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, यूजी मार्कशीट (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट सहित), जन्म प्रमाण पत्र आदि रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

BHU PG Admission 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर पीजी रजिस्ट्रेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब यहां bhcuetpg.samarth.edu.in पर जाएं.
  • यदि आपने पहले पंजीकरण नहीं किया है, तो रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.

बता दें कि सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से देश भर में निर्धारत विभिन्न केंद्रों पर 11 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था. फाइनल आंसर-की 12 अप्रैल को और रिजल्ट 13 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस बार सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिए 39 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 39 राज्य विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान और 97 प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सो में एडमिशन होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button