Bhool Chuk Maaf to Love Karu Ya Shaadi seven big films will be released on 23 May KRK tweeted


Tomchi – ये फिल्म 6 बच्चों की कहानी है. जिनकी शरारती और शैतानी स्कूल में तबाही मचा देती है. ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी.

Pune Highway – अमित साध और जिम सर्भ की फिल्म ‘पुणे हाईवे’ पहले 16 मई को आने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म 23 मई को रिलीज होने जा रही है.

Bhool Chuk Maaf – राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ कई विवादों में घिरने के बाद अब 23 मई को रिलीज होगी.

Love Karu Ya Shaadi – ये फिल्म भी 23 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म की कहानी आज के युवाओं पर आधारित है.

Kapkapii – श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ भी 23 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी. ये डराने के साथ आपको खूब हंसाने भी वाली है.

Kesari Veer – इस फिल्म के जरिए आदित्य पंचोली के बेटी सूरज पंचोली एक बार फिर बड़े पर्दे पर शानदार कमबैक करने वाले हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में हैं.

Agar Magar Kintu Parantu – इस लिस्ट में फिल्म ‘अगर मगर किंतु परंतु’ का भी नाम शामिल है. जो 23 मई 2025 को ही रिलीज होगी.
Published at : 15 May 2025 10:04 PM (IST)