मनोरंजन

bhool bhulaiyaa 3 box Office Collection day 3 kartik aaryan manjulika film first weekend collection

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 इस दिवाली सिनेमाहॉल में आई और छा गई. फिल्म के साथ अजय देवगन-रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई थी.

हालांकि, इस क्लैश से भूल भुलैया 3 को कोई नुकसान होता नहीं दिखा. फिल्म ने 3 दिनों में ही बंपर कमाई कर डाली है. फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कार्तिक आर्यन-विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन 35.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन और इजाफा हुआ और ये बढ़कर 36.5 करोड़ हो गई. 

फिल्म ने तीसरे दिन 2:10 बजे तक 10.23 करोड़ कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 82.73 करोड़ हो चुका है. बता दें कि इन आंकड़ों में फेरबदल संभव है क्योंकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. लेकिन कमाल की बात ये है कॉपी अपडेट होने तक सिंघम अगेन ने तीसरे दिन 10.09 करोड़ के आसपास ही कमाई की है. तो वहीं भूल भुलैया 3 10.23 करोड़ कमाकर आगे निकलती नजर आ रही है.


भूल भुलैया 3 ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बना डाले. ये फिल्म कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई. इसके पहले इसी फिल्म का सेकेंड पार्ट यानी भूल भुलैया 2 कार्तिक के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म थी.

इसके अलावा, ये फिल्म विद्या बालन-माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. साथ ही, फिल्म ने 2 दिनों में ही कार्तिक की प्यार का पंचनामा 2 (64.1 करोड़ ) को पीछे कर दिया है.

भूल भुलैया 3 पहले वीकेंड में भुल भुलैया 2 का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

कार्तिक आर्यन की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले वीक में 92.05 करोड़ कमाए थे. फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि कार्तिक इस फिल्म का ये रिकॉर्ड कब तोड़ पाती है. 

भूल भुलैया 3 के बारे में

भूल भुलैया 3 साल 2007 में आई भूल भुलैया की तीसरी किस्त है. इस हॉरर कॉमेडी का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ दो मंजूलिका विद्या बालन-माधुरी दीक्षित हैं. इसके अलावा, राजपाल यादव और संजय मिश्रा समेत कई जाने-माने चेहरे भी फिल्म में कॉमेडी करते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान की शादी में हुआ था कुछ ऐसा, एक्टर ने गौरी से कह दी थी मायके में रह जाने की बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button