15 साल का इंतजार…3 फुटिया अरशद को आखिर मिल गई दुल्हनिया; धूमधाम से की शादी | Bulandshahr Arshad Marriage 15 years waiting finally got bride-stwd


धूमधाम से हुई शादी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 15 साल के लंबे इंतजार और 10 रिश्ते ठुकराए जाने के बाद एक शख्स की शादी हुई है. जिस शख्स की शादी हुई है, वह बहुत खास है. इस खासियत की वजह उसकी हाइट है. बुलंदशहर के स्याना इलाके के रहने वाले मोहम्मद अरशद की हाइट 3.7 फीट है. कम हाइट के चलते अरशद की शादी नहीं हो रही थी. 15 साल से वह शादी करने की चाह रहे थे. कोई भी रिश्ता पक्का नहीं हो रहा था. 10 लड़की वालों ने अरशद की हाइट देखकर अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया था. वहीं अब जाकर 3.7 फीट के अरशद की शादी 14 फरवरी के दिन बड़े धूमधाम से हुई है. लड़की का नाम सोना है. उसकी हाइट 4 फीट है.
35 वर्षीय मोहम्मद अरशद ने 30 साल की सोना के साथ वैलेंटाइन डे के दिन शादी की है. शादी के दिन वह सनरूफ कार में सवार होकर बारात लेकर पहुंचे. शेरवानी पहने अरशद सनरूफ कार में खड़े होकर खुशी से अपने रिश्तेदारों की ओर हाथ हिलाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे.
लोग मारते थे ताना
फर्नीचर का बिजनेस करने वाले अरशद ने कहा कि कम हाइट के चलते लोग उन पर ताना मारते थे. लोगों की टिप्पणियों के बावजूद उन्होंने जीवन साथी मिलने की उम्मीद कभी नहीं खोई थी. उनको उस पल का था इंतजार था, जिस दिन उनकी शादी हो गई. दूल्हा बने अरशद ने कहा कि वह दिन आ गया है.
ये भी पढ़ें
शुरू में लड़की के परिजनों ने किया मना
अपनी दुल्हनिया के बारे में उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले एक रिश्तेदार ने हमें एक लड़की के बारे में बताया था. उसकी भी हाईट कम थी. शुरुआत में लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी की शादी अरशद से करने से इनकार कर दिया था. अरशद के परिवार और रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के के बाद किसी तरह यह शादी पक्की हो गई.
अरशद के दोस्तों ने बांटीं मिठाइयां
अरशद और सोना की शादी को लेकर दोनों परिवार बहुत खुश हैं. सभी रिश्तेदारों ने जोड़े को आशीर्वाद दिया है. अरशद के दोस्त फिरोज मलिक ने कहा कि वह हमेशा चाहते थे कि उसे अपना आदर्श जीवन साथी मिले. जब उन्हें शादी का निमंत्रण मिला, तो वह बहुत खुश थे. दोस्त की शादी का रिश्ता पक्का होने की बात सुनकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच मिठाइयां भी बांटीं थीं.