मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 4 vs Singham Again Box Office Day 4 Kartik Aryan Ajay Devgn Film India collection

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection Day 4: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूलैया 3’, दोनों ही फिल्में जमकर कमाई कर रही हैं. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ का बज़ रिलीज के समय ज्यादा था और उसका फायदा कमाई में मिला. शुरुआती तीन दिनों में इसने ‘भूल भूलैया के’ मुकाबले ज्यादा कमाई की लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी कमाई सिंघम के बराबर पहुंच गई है. चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई लगभग बराबर रही है.

ये ‘भूल भूलैया 3’ के मेकर्स के लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि इस फिल्म को ‘सिंघम अगेन’ से 25% कम स्क्रीन मिली है. आपको बताते हैं कि चार दिनों में दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है.

‘भूल भूलैया 3’ का बजट और प्रॉफिट

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘भूल भूलैया 3’ का बजट करीब 150 करोड़ है और चार दिनों में इस फिल्म ने 123 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ट्रेड मार्केट की माने तो ये फिल्म जल्द ही अपना बजट वसूल कर लेगी. 

‘भूल भूलैया 3’ का डे वाइज कलेक्शन 

  • ‘भूल भूलैया 3’ को 35.5 करोड़ की ओपनिंग मिली. ये उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन रहा. ट्रेड मार्केट ने प्रीडिक्ट किया था कि ये फिल्म 22-25 करोड़ कमा सकती है.
  • वहीं दूसरे दिन फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और इसकी कमाई में 4.23% की ग्रोथ हुई और कलेक्शन 37 करोड़ रहा.
  • तीसरे दिन ‘भूल भूलैया 3’ की कमाई -9.46% कम हुई और कलेक्शन 33.5 करोड़ रहा.
  • चौथे दिन मंडे को कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने 17.50 करोड़ की कमाई की. ये आंकड़े शुरुआती हैं. फाइनल आंकड़े शाम तक आएंगे.
  • कुल मिलाकर चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भूलैया 3’ करीब 123.50 करोड़ कमा चुकी है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office 








Day 1 ₹ 35.5 करोड़
Day 2 ₹ 37 करोड़
Day 3 ₹ 33.5 करोड़
Day 4 ₹ 17.50 करोड़ (early estimates)
TOTAL ₹ 123.50 करोड़

 

”सिंघम अगेन” का बजट और कमाई

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगने का बजट 350 करोड़ है. इस फिल्म ने चार दिनों में करीब 139 करोड़ की कमाई की है. 

‘सिंघम अगेन’ का डे वाइज कलेक्शन 

  • अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर स्टारर ‘सिंघम अगेन’ को 43.5 करोड़ की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म की कमाई -2.30% घटी और कलेक्शन 42.5 करोड़ रहा. 
  • तीसरे दिन, रविवार की कमाई में भूल भूलैया ने इस फिल्म को ज्यादा नुकसान पहुंचाया. ‘सिंघम अगेन’ की कमाई संडे को -15.88% कम हुई और कलेक्शन घटकर 35.75 करोड़ रहा.
  • चौथे दिन, मंडे टेस्ट में ये फिल्म पास हो गई. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने मंडे को 17.50 करोड़ की कमाई की है.

Singham Again Box Office Collection Day 4








Day 1 ₹ 43.5 करोड़
Day 1 ₹ 42.5 करोड़
Day 1 ₹ 35.75 करोड़
Day 1 ₹ 17.50 करोड़ 
TOTAL ₹ 139.25 करोड़

मंडे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. ‘भूल भूलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स में रिलीज से पहले स्क्रीन को लेकर खूब लड़ाई है. आखिरकार, ‘भूल भलैया 3’ को 25% कम स्क्रीन मिली. हालांकि बाद में अनीज बज्मी की इस फिल्म को लेट नाइट 1 बजे और 3 बजे के शोज भी मिले. मंडे को इन शोज का फायदा भूल भूलैया 3 को मिला. इसकी ऑक्युपेंसी रेट 41.08% रही और मेजर फुटफॉल लेट नाइज शो ही रहे.

यह भी पढ़ें

‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, रिलीज के चार दिन में ‘दंगल’ से लेकर ‘कल्कि’ का मिट्टी में मिला दिया गुरूर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button