मनोरंजन

Bholaa Box Office Collection Day 12 Ajay Devgn Tabu Film Second Monday Indian Box Office Collection

Bholaa Box Office Collection Day 12: अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ साल रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली थी. हालांकि अजय की इस फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिर पर गिरते-पड़ते पर ये फिल्म 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल हो गई है. फिल्म के लिए अगला मील का पत्थर अब 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है. देखना होगा कि फिल्म उस मुकाम तक पहुंचने में कितना समय लेती है. चलिए यहां जानते हैं ‘भोला’ ने दूसरे मंडे को कितने करोड़ बटोरे हैं.

‘भोला’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
30 मार्च को रिलीज हुई ‘भोला’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से एक समान पॉजिटिव रिव्यू मिला था. ये तमिल ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. अजय देवगन और तबू की दमदार एक्टिंग से सजी भोला ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था और अपने शुरुआती वीकेंड में फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सिनेमाघरों में अपने दूसरे वीकेंड पर ‘भोला’ 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

वहीं अब फिल्म के रिलीज के 12वें दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को  2 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ घरेलू स्तर पर इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 74.29 करोड़ रुपये हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘भोला’ 80 करोड़ का आंकड़ा कब तक पार करती है.

भोला’ अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है
‘यू, मी और हम’, ‘शिवाय’ और Mayday के बाद ‘भोला’ अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है. ये फिल्म लोकेश कनगराज की ‘कैथी’ का रीमेक है. अजय और तबू के अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म में  दस साल की कैद के बाद ‘भोला’ आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है. लेकिन उस दौरान उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:-Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ट्रेलर लॉन्च में Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को सलाह, बोले – ‘अब मूव ऑन करो’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button