मनोरंजन

Ranbir Kapoor Animal Trailer Launched Alia Bhatt To Neetu Kapoor Kareena Kapoor And Many Bollywood Celebs Praised | Animal Trailer: आलिया से लेकर करीना तक, Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ का ट्रेलर देख इंप्रेस हुए बॉलीवुड सेलेब्स, बोले

Bollywood Celebs On Animal Trailer: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) साल की मच अवेटेड फिल्म हैं. बीते दिन मेकर्स ने इस फिल्म का धांसू ट्रेलर भी रिलीज कर दिया. ‘एनिमल’ के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसे देखने के बाद हर कोई ‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की भविष्यवाणी कर रहा है. वहीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt) , करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)  से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने ने सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.

करीना कपूर ने ‘एनिमल’ के ट्रेलर की तारीफ की
करीना कपूर खान ने अनिल कपूर को अपना ‘मोस्ट फेवरेट’ बताया.करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “केवल एक रणबीर कपूर है. और मेरा सबसे फेवरेट अनिल कपूर और पूरी कास्ट और टीम को बधाई. शानदार ट्रेलर.” जाने जान एक्ट्रेस ने बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और संदीप रेड्डी वांगा को भी बधाई दी.

 ‘एनिमल’ की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अपनी आईजी स्टोरी पर लिखा, “क्या ट्रेलर है! 1 दिसंबर का इंतजार नहीं कर सकते. द मैडनेस, इमोशन, वॉयलेंस, अनिल कपूर हमेशा की तरह इसे किल कर रहे हैं.बॉबी देओल वाह बहुत बढ़िया, रश्मिका मंदाना ग्राउंडिंग फैक्टर और उस आदमी के लिए जो इंस्टाग्राम पर नहीं है, लेकिन इमोशनली और फिजिकली बदलने की आपकी क्षमता को पढ़कर यह सुनिश्चित हो गया है कि यह बड़े पर्दे पर देखने लायक होगी. आई लव संदीप रेड्डी.वांगा सर आपने इस कहानी की कल्पना कैसे की है.”

करिश्मा कपूर को भी एनिमल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार
करिश्मा कपूर ने भी ट्रेलर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “क्या ट्रेलर है. रणबीर, तुम हो (फायर इमोजी). बधाई हो टीम एनिमल देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा.”

नीतू कपूर के एनिमल का ट्रेलर देख रौंगटे खड़े हुए
रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एनिमल का ट्रेलर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘गूसबंप्स’

 


आलिया भट्ट ने एनिमल के ट्रेलर की खूब की तारीफ
‘एनिमल’ के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर किया और लिखा, “वास्तव में एक फुल कैप्शन टाइप नहीं कर सकती – इस ट्रेलर को 7000वीं बार देखने में बहुत बिजी हूं. ऑफिशियली तौर पर मेरा दिमाग चकरा गया है. मुझे यह फिल्म अभी देखनी है. एनिमल 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में आग लगाना. अपने आप को संभालो.”

 


कब रिलीज होगी ‘एनिमल’ 
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Tiger 3 Box Office Collection Day 12: ‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पड़ी सुस्त,अब 5 करोड़ भी नहीं कमा पा रही फिल्म, 12वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा तगड़ा झटका

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button