Team India players wives will not stay on 45 days tour BCCI new decision rule

Team India New Rule: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके बाद एक रिव्यू मीटिंग की. इसमें टीम इंडिया को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी अब विदेश दौरे पर पत्नियों के साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सकेंगे. इसके साथ-साथ किसी खिलाड़ी को अलग से ट्रेवल करने की अनुमति नहीं होगी.
भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में आ गए. दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक टीम इंडिया को लेकर कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. अब खिलाड़ी 45 दिनों तक चलने वाले विदेशी दौरे पर पत्नियों के साथ ज्यादा नहीं रह सकेंगे. खिलाड़ियों का परिवार 14 दिनों से ज्यादा तक नहीं रह पाएगा.
अब टीम बस से अलग ट्रेवल नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी –
टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को देखा गया है कि वे टीम बस से न जाकर अलग ट्रेवल करते हैं. बीसीसीआई इसको लेकर भी सख्त हो गई है. अब हर खिलाड़ी को टीम के साथ बस से जाना अनिवार्य होगा. विराट कोहली का नाम इसके लिए काफी चर्चा में रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने इन नियमों को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
सपोर्ट स्टाफ को लेकर बीसीसीआई का नया नियम –
टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी सवाल उठे हैं. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बहुत लोग ऐसे हैं जो कि सालों से जुड़े हुए हैं. अब यह तय हो गया है कि सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल दो साल का होगा. इसे ज्यादा से ज्यादा एक साल और बढ़ाकर कुल तीन साल तक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Watch: मुंबई की रणजी टीम के साथ रोहित शर्मा ने की अभ्यास की शुरुआत, सामने आई तस्वीर