PAK Vs NZ Pakistan Won By 7 Wickets Against New Zealand Fakhar Zaman Century Rawalpindi

Pakistan vs New Zealand 2nd ODI: जब भारत समेत दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस आईपीएल देखने में व्यस्त थे तब पाकिस्तान का एक बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग कर रावलपिंडी में जीत की कहानी लिख रहा था. हम बात कर रहे हैं फखर जमान की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 180 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 336 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
रावलपिंडी वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 336 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिशेल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि टॉम लाथम ने 98 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 180 रन बनाए. फखर ने 17 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के अधिकतर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. फकर के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 54 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज फखर जमान को रोकने में नाकाम रहे. फकर को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया. रचिन रवींद्र ने 10 ओवरों में 75 रन लुटाए. ईश सोढ़ी ने 10 ओवरों में 79 रन दिए. हालांकि उन्होंने 1 विकेट भी लिया. जेम्स नीशम ने 9 ओवरों में 64 रन दिए. मैट हेनरी ने 9.2 ओवरों में 59 रन देकर 1 विकेट लिया.
बता दें कि पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका तीसरा मैच 3 मई को खेला जाएगा. जबकि 5 मई को चौथा वनडे आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 7 मई को कराची में खेला जाएगा.
A delicate four followed by a powerful six! 💪@FakharZamanLive showcasing the range of his quality strokeplay 🌟#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/5NsWkebCEd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 29, 2023
यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: अर्शदीप-रबाडा के आगे खामोश हो जाता है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, देखें कैसा रहा रिकॉर्ड