टेक्नोलॉजी

Best Smartwatch Under 2000 That You Can Buy This Month Check List

Best Smartwatch Under 2000: स्मार्टवॉच का मानो एक ट्रेंड सा चल गया है. हर व्यक्ति आज स्मार्टवॉच पहनना चाहता है. एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टवॉच काफी महंगे हैं और हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता. अगर आप भी स्मार्टवॉच पहनने का शौक रखते हैं लेकिन ज्यादा कीमत के चलते अपने लिए सही स्मार्टवॉच नहीं चुन पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बजट ऑप्शन लेकर आए हैं. आप सिर्फ 2,000 रुपये के बजट में अपने लिए बढ़िया फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि इन स्मार्टवॉच में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

2000 के बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टवॉच

BoAt Wave Armour Smartwatch

BoAt Wave Armour स्मार्टवॉच की कीमत 2,299 रुपये है जिसे आप अमेजन और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले, 410 एमएएच की बैटरी और हेल्थ सूट मिलता है. स्मार्टवॉच को फुल चार्ज करने पर ये स्टैंडबाई मोड में 25 दिन और नॉर्मल यूज में 7 दिन तक चल सकती है. घड़ी में आपको 100 से ज्यादा वॉच फेसेस, 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्टेप काउंट आदि कई फीचर मिलते हैं.

Fire Boltt Phoenix Pro 

फायर बोल्ट फोनिक्स प्रो स्मार्टवॉच में आपको 1.39 इंच की डिस्प्ले, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, वॉइस असिस्टेंट, फाइंड माय फोन और हेल्थ सूट मिलता है. स्मार्टवॉच को ip68 की रेटिंग मिली हुई है और ये ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं.

boAt Wave Leap Call Smartwatch

boAt Wave Leap Call स्मार्टवॉच में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, डायल पैड और 240 एमएएच की बैटरी मिलती है. स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्टेप काउंट आदि कई फीचर्स मिलते हैं. ये स्मार्टवॉच भी ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसे आप अमेजन से 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं.

live reels News Reels

Noise ColorFit Icon 2 Smartwatch

Noise ColorFit Icon 2 स्मार्टवॉच को आप फ्लिपकार्ट से 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा वॉच फेसेस, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और कई इनबिल्ट गेम्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच में आपको 1.8 इंच की डिस्प्ले और स्पीड डायल की सुविधा मिलती है.

ध्यान दें, ये खबर वेबसाइट आधारित है. स्मार्टवॉच की कीमत में बदलाव समय के साथ संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाएं. 

यह भी पढ़ें: Oneplus 11 5G को सस्ते में यहां से खरीद सकते हैं आप, ऐसे होगी 20 हजार की बचत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button