खेल

Best Fielder Award Suryakumar Yadav IND Vs NED World Cup 2023 Sports News

Suryakumar Yadav: रविवार को वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को आसानी से हरा दिया. डच टीम को 160 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया. इस शानदार शतकीय पारी के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया, लेकिन क्या आप जानते हैं बेस्ट फील्डर अवार्ड किस खिलाड़ी को दिया गया?

सूर्यकुमार यादव को मिला बेस्ट फील्डर अवार्ड

दरअसल, सूर्यकुमार यादव को ड्रेसिंग रूम अवार्ड में बेस्ट फील्डर अवार्ड से नवाजा गया है. बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेस्ट फील्डर अवार्ड पाने के बाद ग्राउंड्समैन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के ग्राउंड्समैन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत समेत इन टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

बताते चलें कि भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है. पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम 9 मैचों में 18 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर रही. हालांकि, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 14-14 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर रहा. इसके बाद न्यूजीलैंड 10 प्वॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम है.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: भारत की जीत पर वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट, लिखा- उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया, लेकिन…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button