उत्तर प्रदेशभारत

UP: चाऊमीन में मसाला अधिक… दुकानदार को चुभी ग्राहक की ये बात, साथियों संग मिल कर दी हत्या | Moradabad Shopkeeper kills customer on complaint of adding too much spice Chowmein-stwma

UP: चाऊमीन में मसाला अधिक... दुकानदार को चुभी ग्राहक की ये बात, साथियों संग मिल कर दी हत्या

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चाऊमीन में ज्यादा मसाला डालने की शिकायत करना ग्राहक को महंगा पड़ गया. ग्राहक की यह शिकायत चाऊमीन विक्रेता को नागवार गुजरी. उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने ग्राहक के शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस को शव अज्ञात के रूप में मिला था. मामले की जांच कर पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मृतक ग्राहक मजदूरी कर अपने घर का खर्चा चलाया करता था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह सनसनीखेज मामला मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी इलाके के गांव रुस्तम नगर की है. पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी राजू कश्यप चाऊमीन का ठेला लगाता है. वह मृतक से रंजिश मानने लगा था.

पुलिस को मिला था जंगल में राजू सक्सेना का शव

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 14 जनवरी को रुस्तम नगर गांव के जंगल में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही बिलारी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी. उनके द्वारा शव की शिनाख्त कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. शव की शिनाख्त बिलारी के मोहल्ला कहारान निवासी राजू सक्सेना के रूप में हुई थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. पुलिस को मृतक के गले में रुमाल लिपटा हुआ मिला था वहीं, उसके शरीर पर चोट के निशान थे.

ये भी पढ़ें

चाऊमीन में मसाला ज्यादा डालने पर हुआ था विवाद

पुलिस ने मृतक राजू सक्सेना के परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि चाऊमीन का ठेला लगाने वाले राजू कश्यप से मृतक का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उनका बेटा आरोपी राजू कश्यप के ठेले पर चाऊमीन खाने गया था. उसमे मसाला ज्यादा डालने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. लोगों ने दोनों को समझाकर विवाद खत्म करा दिया था. परिजनों का आरोप था कि तभी से ठेला स्वामी राजू सक्सेना से रंजिश मानने लगा था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ठेला स्वामी राजू कश्यप को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के आगे उसने हत्या का जुर्म कुबूल लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button