Before IPL Mega Auction 2025 Yash Dayal Reveal On Virat Kohli words after hit by Rinku Singh 5 sixes Yash Dayal said He Backed Me

Yash Dayal Open Up On Virat Kohli’s Words: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में यश दयाल का नाम चर्चा में आया था, लेकिन दुर्भाग्य से गलत कारणों से. गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के मारे थे. यह घटना यश के करियर के लिए बड़ा झटका साबित हुई और उनके आत्मविश्वास पर इसका गहरा असर पड़ा. इस घटना के बाद गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपनी टीम में नहीं रखा और ऐसा लगा कि यश का करियर खत्म होने की कगार पर है.
लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यश को मौका दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने उन्हें आईपीएल 2024 में 5 करोड़ रुपये में खरीदा, जिस पर कई सवाल उठे. लेकिन विराट कोहली के सपोर्ट ने यश के करियर में नया मोड़ ला दिया. विराट कोहली ने न सिर्फ यश को आत्मविश्वास दिया, बल्कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के माहौल में सहज भी महसूस कराया.
यश दयाल ने बताया कि विराट कोहली ने कैसे उनका आत्मविश्वास जगाया. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए दयाल ने कहा- “उन्होंने (कोहली) मुझसे सबसे बड़ी बात यह कही कि वह पूरे सीजन में मेरा सपोर्ट करेंगे. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे ऐसा महसूस नहीं होगा कि मैं एक नई जगह आया हूं, और उन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन था और वह युवा खिलाड़ियों से बहुत ही अच्छे तरीके से बात करते हैं और वह टीवी पर लोगों की बातों के विपरीत हैं. मुझे ऐसा महसूस नहीं होता है.”
विराट कोहली के इस सपोर्ट का असर मैदान पर देखने को मिला. यश दयाल ने आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट लिए और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ आलोचकों को गलत साबित किया, बल्कि अपनी काबिलियत का भी परिचय दिया.