मनोरंजन

Fukrey 3 Box Office Collection Day 20 Varun Sharma Pulkit Samrat Film Earn 70 Lakh On Third Tuesday Amid Jawan Mission Raniganj | Fukrey 3 Box Office Collection Day 20: ‘फुकरे 3’ की अब घट रही कमाई, तीसरे मंगलवार वरुण-पुलकित की फिल्म ने किया अब तक का सबसे कम कारोबार, जाने

Fukrey 3 Box Office Collection Day 20: फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने हालिया रिलीज तमाम फिल्मों ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. यहां तक कि वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा की फिल्म ने जवान को भी बराबर की टक्कर दी और खूब कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में फुकरा गैंग और भोली पंजाबन की डबल पागपंती दर्शकों को काफी पसंद आई और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ पहुंचीं इसी के साथ फिल्म ने अपने कैश रजिस्टर में कईं करोड़ एड कर लिए. अब ‘फुकरे 3’ अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने तीसरे रविवार 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन तीसरे सोमवार ‘फुकरे 3’ की कमाई गिर गई और इसने महज 75 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को महज 70 लाख का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद ‘फुकरे 3’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 92.28 करोड़ रुपये हो गई है.

100 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम दूर है ‘फुकरे 3’
‘फुकरे 3’ की कमाई अब हर दिन घट रही है.करोड़ों का कारोबार करने वाली ये फिल्म अब लाखों में सिमट गई है. रिलीज के 20वें दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. वहीं ‘फुकरे 3’ अब 100 करोड के कल्ब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है. ऐसे में देखन वाली बात होगी कि घटती कमाई के बीच ‘फुकरे 3’ 100 करोड़ का आंकड़ा कब छू पाती है.

यह भी पढे़: 69th National Film Awards: आलिया भट्ट ने लिया नेशनल अवॉर्ड तो खुशी से फूले नहीं समाए पति रणबीर कपूर, फोन में रिकॉर्ड किया पत्नी का खास पल

 

  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button