खेल

BCCI Stands On Indian Cricketers Virat Kohli Rohit Sharma Availability In Saudi Arabia World Richest T20 League

World’s Richest T20 League: एक ऑस्ट्रलियाई अखबार ने यह खुलासा किया था कि सऊदी अरब की सरकार दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहती है और इसके लिए वह IPL फ्रेंचाइजी और BCCI के संपर्क में है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि सऊदी सरकार इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने के लिए BCCI से भी बात कर सकती है. अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है.

क्रिकबज के साथ बातचीत में BCCI के एक सूत्र ने कहा है, ‘भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का सवाल ही नहीं उठता है. वास्तव में इस प्रश्न का आधार ही गलत है. हमारी एक पॉलिसी है और हम इस पर बरकरार रहेंगे.’ BCCI से जुड़े सूत्र ने यह भी कहा है कि फिलहाल तो इस तरह की लीग का कोई प्रस्ताव BCCI के पास नहीं आया है. कुछ IPL फ्रेंचाइजियों ने भी ऐसी किसी लीग पर सऊदी सरकार से बातचीत होने की बात को खारिज किया है.

यानी फिलहाल, इस लीग के वास्तव में शक्ल लेने के कोई ठोस प्रमाण नहीं है. और अगर इस तरह की कोई लीग शुरू होती भी है तो उसमें विराट और रोहित समेत किसी भी भारतीय क्रिकेटर के हिस्सा लेने की गुंजाइश न के बराबर होगी.

रिपोर्ट में क्या कहा गया था?
‘दी एज’ की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सऊदी अरब सरकार के प्रतिनिधियों ने IPL फ्रेंचाइजी मालिकों को खाड़ी इलाके में एक टी20 फ्रेंचाइजी लीग सेट-अप करने से जुड़ी योजना का प्रस्ताव भेजा है. सऊदी सरकार इस लीग को दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग बनाना चाहती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पिछले एक साल से सऊदी सरकार इस योजना पर काम कर रही है और वह इस महंगी लीग की सफलता के लिए भारतीय क्रिकेटर्स को भी इसमें शामिल करना चाहेगी. इसके लिए वह BCCI से अपने नियमों में बदलाव की सिफारिश कर सकती है.

क्या कहते हैं BCCI के नियम?
BCCI के नियमों के मुताबिक, कोई भी भारतीय क्रिकेटर IPL के अलावा विदेशों में चल रही अन्य फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं हो सकता है. अगर किसी भारतीय क्रिकेटर को इस तरह की विदेशी लीग का हिस्सा होना है तो उसे BCCI से अपने सारे कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने होंगे. यानी वह खिलाड़ी टीम इंडिया से लेकर IPL व अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा.

यह भी पढ़ें…

PBKS vs GT: ‘जब भी कोई टीम 56 डॉट बॉल खेले तो…’, शिखर धवन ने बताया पंजाब किंग्स की हार का कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button