मनोरंजन

Sooraj Pancholi Massaged Salman Khan After Acquitted Jiah Khan Sucide Case

Jiah Khan Case: जिया खान सुसाइड केस से एक्टर सूरज पंचोली को 28 अप्रैल को बरी कर दिया गया. 2013 से सूरज पंचोली पर जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने का केस चल रहा था. जिसके 10 साल बाद सूरज पंचोली को इस केस से राहत मिली है. इस केस से बरी होने के बाद सूरज के चाहने वालों में काफी खुशी है. उन्हें कई लोग बधाई दे रहे हैं. वहीं केस से रिहा होते ही सूरज पंचोली की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले सलमान खान को मैसेज किया था.

सबसे ज्यादा सलमान खान ने मेरे लिए किया – सूरज पंचोली
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सूरज पंचोली ने बॉलीवुड के दबंग खान के बारे में बताया कि सलमान ने किस तरह उनके बुरे समय में उनकी मदद की है. सूरज ने कहा, ‘सलमान खान मेरे पिता या मां के दोस्त नहीं हैं. बेशक, वो एक-दूसरे को जानते हैं क्योंकि वो सभी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं. मैं एक था टाइगर का AD था और उन्होंने मुझसे कहा था कि वो मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. उस फिल्म (हीरो) के आने से दो साल पहले 2013 में मुझ पर आरोप लगाया गया था और उन्होंने तब भी उस फिल्म को प्रोड्यूस किया और मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने मेरे लिए किसी और से ज्यादा किया है, लेकिन मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और मैं उस रिलेशन का फायदा नहीं उठाऊंगा. मैं उनसे सौ बार मिल चुका हूं, लेकिन काम के सिलसिले में कभी नहीं. कोर्ट से निकलते ही मैंने सबसे पहले उन्हें मैसेज किया था. उन्होंने मुझसे कहा था, ‘सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ गलत नहीं किया है, तो तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.’

‘कोई नहीं देना चाहता था काम’ – सूरज पंचोली
सूरज पंचोली ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने कई लोगों से काम मांगा, लेकिन उनपर चल रहे इस केस के कारण किसी ने उन्हें काम नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘इन पिछले 10 सालों में मैंने काम के लिए हर किसी के दरवाजे खटखटाए. कॉरपोरेट्स और स्टूडियो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जिसके पास बाहर जाने की परमिशन न हो और सिर पर तलवार लटक रही हो. वो चाहते थे कि पहले मुझे क्लीन चिट मिल जाए. मैं अब पुनर्जन्म महसूस कर रहा हूं और मैं काम करने के लिए तैयार हूं.’

सूरज ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो जिया खान के साथ 5 महीने ही रिलेशनशिप में रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भयानक एक्सीडेंट के बाद रुक गया था Mahima Choudhary का करियर, 67 कांच के टुकड़ों ने कर दी थी चेहरे की ऐसी हालत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button