खेल

bcci meeting postponed regarding central contract list 2025 during ipl 2025

BCCI Meeting Central Contract 2025: पिछले दिनों BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का विषय चर्चा में रहा है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के संबंध में 29 मार्च को गुवाहाटी में बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग होने वाली थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मीटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल मीटिंग की नई तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के संबंध में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से मुलाकात करने वाले थे. इस बैठक में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा की उम्मीद जताई गई थी. बताते चलें कि फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. इस रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ कैटेगरी में बने रहेंगे. मगर रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से संपर्क किया था. कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत अहम रह सकता है, जिसमें सफलता और असफलता ही उनके भविष्य की दिशा तय कर सकती है. यह भी उम्मीद जताई गई थी कि श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हो सकती है, जिन्हें पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण सूची से बाहर कर दिया गया था.

इंग्लैंड दौरे पर भी होनी थी चर्चा

IPL 2025 के समापन के कुछ सप्ताह बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई की बैठक में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के अलावा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर चर्चा संभव है.

यह भी पढ़ें:

RCB vs CSK: चेन्नई को हराने के लिए आरसीबी ने बनाया था खास प्लान, कप्तान पाटीदार ने खोला राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button