खेल

BCCI invites applications for Spin Bowling Coach at Centre of Excellence Here Know Latest Sports News

BCCI invites applications for Spin Bowling Coach: बीसीसीआई (BCCI) को बैंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) के लिए स्पिन बॉलिंग कोच चाहिए. इसके लिए बीसीसीआई ने मीडिया एजवायरी जारी किया है. इस एडवायजरी में बताया गया है कि स्पिन बॉलिंग कोच के लिए क्या-क्या जरूरत है? दरअसल, बैंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय सीनियर टीम के अलावा इंडिया-ए, इंडिया अंडर-19, इंडिया अंडर-23, इंडिया अंडर-16, इंडिया अंडर-15, राज्यों की टीमों के अलावा अन्य टीमों के स्पिनरों की स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम किया जाता है.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्या होगी जिम्मेदारी?

1- खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेशन का इंतजाम.
2- खिलाड़ियों को जरूरत के मुताबिक एक-एक कर तकनीकि कोचिंग पर जोर.
3- सभी खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन पर नजर.
4- अन्य स्पेशलिस्ट कोच, सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करना. ताकि, खिलाड़ियों के टैलैंट को निखारा जा सके.
5- आज के मौजूदा आधुनिक तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल
6- खिलाड़ियों की इंजरी संबंधित प्रोटोकॉल पर काम.

इसके लिए क्वॉलीफिकेशन और अनुभव कितना चाहिए?

1- इसके लिए जरूरी है कि आवेदक पूर्व भारतीय खिलाड़ी या फिर फर्स्ट क्लास लेवल पर कम से कम 75 मैच खेल चुका हो. इसके लिए पिछले 7 सालों में कम से कम 3 साल कोचिंग का अनुभव हो.

2- आवेदव ने भारतीय टीम के अलावा किसी अन्य इंटरनेशनल टीम, इंडिया अंडर-19, इंडियन वीमेंस टीम, आईपीएल टीम या किसी स्टेट टीम के साथ काम किया हो.

बहरहाल, आवेदक अपना एप्लीकेशन 10 अप्रैल 2025 के शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने अपना लिंक जारी किया है. साथ ही आवेदक को सब्जेक्ट लाइन में ‘स्पिन बॉलिंग कोच’ मेंस करना होगा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी RCB और CSK की टीम? जानें उस मैच में क्या हुआ था

‘जिसे बोलना नहीं आता, वह कप्तान कैसा होगा…’. पूर्व पाक क्रिकेटर ने मोहम्मद रिजवान पर निकाली भड़ास



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button