टेक्नोलॉजी

Twitter Is Giving Free Blue Ticks To Deceased People And Others Glitch In Platform

Twitter Blue Tick: ट्विटर में वैसे तो ग्लिच आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार एक ऐसा ग्लिच आया है जिसने लोगों में सनसनी मचा दी है. दरअसल, कई लोगों को कंपनी ने बिना पैसे भरे ब्लू टिक दे दिया है. इनमें से कुछ एकाउंट्स पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. कई जगह ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर वाले लोगों को फ्री में ब्लू टिक दे रही है. हालांकि सच्चाई ये है कि ये एक ग्लिच की वजह से हुआ है जिसे कंपनी जल्द ठीक कर लेगी. 

ये हैरान करने वाली बात 

दरअसल, इस ग्लिच के चलते कुछ ऐसे लोगों को भी ब्लू टिक मिला है जो कई साल पहले मर चुके हैं. इसमें Sushant Singh Rajput, Sidharth Shukla, Anthony Bourdain, Chadwick Boseman और  Kobe Bryant जैसे नाम शामिल हैं. जब हमने व्यक्तिगत तौर पर ये चेक किया तो वाकई में इन अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ था और वही मैसेज लिखा हुआ था जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने पर लिखा आता है. अब ये हैरानी कि बात है कि कैसे किसी मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट चली गई. ऐसा भी हो सकता है कि कोई इन एकाउंट्स को ऑपरेट कर रहा हो.

21 अप्रैल को हटा दिए थे फ्री वाले ब्लू टिक

एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 21 अप्रैल की देर शाम प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए थे. इसके चलते कई दिग्गज नेताओं, एक्टर और एथिलीट आदि के अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया था. अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए नोटेबल होना जरुरी नहीं है. अब कोई भी व्यक्ति पैसे और नियमो का पालन कर के ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकता है. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपये के चार्ज भरना होता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें; Google Bard अब आपके लिए लिखेगा कोड, तैयार करेगा सॉफ्टवेयर और गलती भी बताएगा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button