bbl 2025 qualifier match sydney thunder vs melbourne stars stopped due to lightning

BBL Qualifier Match Halted Due to Lightning: बिग बैश लीग दुनिया की सबसे रोमांचक और फेमस टी20 लीगों में से एक है. बुधवार, 22 जनवरी को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें एक ऐसे कारण से मैच को रोक दिया गया जिससे किसी की जान भी जा सकती थी. BBL 2025 में अब तक कई असामान्य घटनाएं हो चुकी हैं. जहां तक सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच की बात है, इसमें किसी बारिश या तूफान की वजह से नहीं बल्कि बिजली कड़कने की वजह से मैच बाधित हुआ.
क्रिकेट मैदान में मौत का साया
बुधवार को खेले गए इस मैच में सिडनी थंडर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अभी पारी में 3.3 ओवर ही फेंके गए थे, तभी बिजली कड़कने के कारण मैच को रोक दिया गया. मैदान में कोई बिजली नहीं गिरी थी, लेकिन मैदान से करीब 8 किलोमीटर दूर बिजली के गिरने की खबर आई थी. बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में नियमानुसार जब भी बिजली गिरती है तो 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी खेल खेले जाने की अनुमति नहीं होती. दरअसल आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया में बिजली गिरने से प्रतिवर्ष 5-10 लोगों की मौत हो जाती है. वहीं लोगों के घायल होने की खबरें भी आती रहती हैं.
करीब 15 मिनट रुका रहा खेल
सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच यह क्वालीफायर मुकाबला रहा. इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. खैर बिजली कड़कने के डर से खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 7:25 मिनट के समय पर मैदान से बाहर भेजा गया था. हालात सुधरे तो करीब 15 मिनट के बाद दोबारा खेल शुरू किया गया, लेकिन समय की बर्बादी के चलते प्रत्येक पारी में ओवरों की संख्या को 20 से घटाकर 19 कर दिया गया. बता दें कि BBL 2024-25 में होबार्ट हरिकेन्स पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Rinku Singh Bike: रिंकू सिंह ने सालों पुराना सपना किया पूरा! पिता को गिफ्त की महंगी बाइक, जानें कीमत