Shahid Kapoor birthday celebration in pool with Mira Rajput Ishaan Khatter

Shahid Kapoor Birthday Celebration: बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने 25 फरवरी 2025 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब उनके भाई ईशान खट्टर ने इस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में उन्होंने पूल पार्टी की झलक दिखाई. शाहिद कपूर ईशान खट्टर और शाहिद के बच्चे पूल में एंजॉय करते दिखे.
शाहिद कपूर की भाई-फैमिली संग मस्ती
फोटोज शेयर करते हुए ईशान ने लिखा- BRB, fam jam first. एक फोटो में शाहिद और ईशान पोज देते दिखे. दूसरे में वो मस्ती करते नजर आए. एक फोटो में ईशान ने अपनी भाभी मीरा के साथ क्यूट पोज दिए. सोशल मीडिया पर फैमिली की ये फोटोज वायरल हैं.
शाहिद कपूर के बर्थडे पर पत्नी मीरा राजपूत ने स्पेशल पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार, मेरी दुनिया की लाइट, हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ.
इन फिल्मों में दिखे शाहिद कपूर
वर्क फ्रंट पर शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की थी. वो दिल तो पागल है और ताल में बैकग्राउंड डांसर बने थे. फिर उन्होंने 2003 में इश्क विश्क से डेब्यू किया था. उन्होंने कबीर सिंह, उड़ता पंजाब, कमीने और जब वी मेट जैसी शानदार फिल्में दी हैं.
पिछली बार शाहिद कपूर फिल्म देवा में नजर आए. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में वो पूजा हेगड़े के अपोजिट रोल में थे. फिल्म काफी चर्चा में तो रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहिद कपूर
अब वो फिल्म अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यू में नजर आएंगी. इस फिल्म सचिन बी रवि डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वो विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में तृप्ति डिमरी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- इन हसीनाओं के नाम है 3000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड