Basant Panchami 2023 Saraswati Puja On 26 January Know Shubh Muhurat Puja Vidhi Time And Significance Ann

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी को कला, ज्ञान, वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती का दिन माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ माह महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया था. इस साल 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के दिन कई विशेष योग भी बन रहे हैं.
25 जनवरी 2023 दोपहर 12:35 से बसंत पंचमी की शुरुआत हो चुकी है. इसलिए 25 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी के दोपहर तक बसंत पंचमी मनाई जाएगी. ज्योतिष के अनुसार, कई वर्षों बाद इस बार ऐसा शुभ अवसर बना है. हालांकि उदयातिथि के अनुसार, 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा की जाएगी और धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होता है. इसलिए यह दिन शादी-विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए भी अत्यंत शुभ होता है.
इस साल क्यों खास है बसंत पंचमी
ज्योतिषाचार्य पंडित सीताराम शर्मा के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी का दिन बहुत ही विशेष होने वाला है. माघ की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12:35 से शुरू होकर 26 जनवरी सुबह 10:29 मिनट तक रहेगी. सर्वोदय पंचमी 26 जनवरी को होने से इसी दिन बसंत पंचमी मनाई जाएगी. वहीं अबूझ मुहूर्त के रूप में मान्यता प्राप्त होने से इस दिन शादी-विवाह की भी धूम रहेगी. वहीं अन्य शुभ-मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे.
इस साल बसंत पंचमी पर चार विशेष योग
इस साल बसंत पंचमी के दिन चार विशेष योग भी बन रहे हैं. बसंत पंचमी पर 26 जनवरी के दिन शिव योग के बाद सिद्ध योग शुरू हो जाएगा. शाम 06:57 से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7:12 तक सर्वार्थ सिद्धि योग व राशि योग रहेगा. बसंत पंचमी के दिन यानी 26 जनवरी को स्कूलों, पंडालों और घरों में वाणी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए सुबह 7:32 से 12: 34 तक का समय शुभ रहेगा.
बसंत पंचमी पर खरीद सकते हैं ये चीजें
महत्वपूर्ण चीजों की खरीदारी के लिए भी बसंत पंचमी का दिन शुभ होता है. इस दिन आप मकान, दुकान, फ्लैट और प्लॉट समेत किसी भी प्रकार की संपत्ति आदि की खरीदारी कर सकते हैं. बसंत पंचमी का दिन संपत्ति के पंजीकरण (रजिस्ट्री) के लिए भी अनुकूल रहेगा. किसी नए व्यवसाय या व्यापार की शुरुआत भी इसी दिन करना सबसे अच्छा समय रहेगा. साथ ही बसंत पंचमी पर घर पर मां सरस्वती की पूजा करें, इससे सबकुछ अच्छा होता है और मां सरस्वती की कृपा से कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: 26 जनवरी को है अबूझ मुहूर्त, बिना मुहूर्त देखें करें ये 5 शुभ काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.