उत्तर प्रदेशभारत

Bareilly: अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम समेत 11 पर गैंगस्टर, आरोपियों की संपत्ति भी होगी सीज | bareilly, gangster imposed against 11 accused including mafia ashraf brother-in-law saddam

Bareilly: अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम समेत 11 पर गैंगस्टर, आरोपियों की संपत्ति भी होगी सीज

बरेली में अशरफ के साले सद्दाम समेत 11 पर लगा गैंगस्टर.

माफिया रहे अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम समेत 11 लोगों पर बरेली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. सभी आरोपियों की संपत्ति को सीज करने का निर्देश भी दिया गया है. पुलिस ने सद्दाम, लल्ला गद्दी, फरहाद खां, मोहम्मद सरफुद्दीन, फुरकान नबी, राशिद अली, आरिफ, अतीन जफर, जेल वार्डन मनोज कुमार, शिव हरी और कैंटीन संचालक दयाराम के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कैंटीन संचालक दयाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल सद्दाम बदायूं जेल में बंद है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि पिछले साल प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस गिरोह का नाम सामने आया था. सद्दाम प्रयागराज के पूरामुफ्ती का रहने वाला है. वह बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के खुशबू एन्क्लेव कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहकर अपने बहनोई माफिया अशरफ की मदद करता था.

लोगों को धमकाकर वसूली करता था सद्दाम

सद्दाम समेत सभी 11 आरोपी लोगों को धमकाकर रुपए आदि की वसूली करते थे. पिछले साल बिथरी चैनपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ बलवा, रंगदारी, हत्या की साजिश रचना और जेल अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सद्दाम समेत 11 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति सीज की कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें

उमेश पाल की हत्या की साजिश में थे शामिल

बताते चलें कि पिछले साल प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम सामने आया था. जांच में पता चला था कि हत्याकांड से पहले अतीक का बेटा और अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत अन्य आरोपी जेल में मिलाई के लिए पहुंचे थे. बाद में आरोपियों का CCTV फुटेज भी सामने आया था. बरेली जेल से ही उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई थी.

सद्दाम अभी भी बदायूं की जेल में बंद

सद्दाम और उसके साथी अतीन जफर की जमानत अब तक नहीं हो सकी है. सद्दाम बदायूं की जेल में बंद है, वहीं अतीन जफर रामपुर की जेल में बंद है. सद्दाम को बरेली में विवादित संपत्तियों को खरीदने के लिए भी जाना जाता है. वह अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा भी कर चुका है. एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सद्दाम गिरोह पर बिथरी पुलिस ने गैंगस्टर और संपत्ति सीज की कार्रवाई की है. साथ ही गिरोह के सदस्य दयाराम को पकड़ लिया है. जल्द आरोपियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button