उत्तर प्रदेशभारत

Bareilly Crime: दहेज में मांगे 2 लाख और अपाचे बाइक, नहीं मिला तो पत्नी को करंट लगाकर दी यातना

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद से ही एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी छह साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में परिवार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन कुछ समय बाद ससुरालवालों की मांगें बढ़ती गईं. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ शारीरिक और मानसिक यातनाएं बढ़ गईं.

इतना ही नहीं दहेज के भूखे पति ने करंट लगाकर यातना देना शुरू कर दिया और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. साथ ही देवर भी छेड़छाड़ करता था. पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच में जुट गई है.

पीड़िता के भाई का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद उसके बहनोई, ननद और पति ने दो लाख रुपए नकद, एक अपाचे बाइक और खाने-पीने का सामान आटा-चावल लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ शारीरिक और मानसिक यातनाएं बढ़ गईं.

दहेज में मांगे 2 लाख रुपए

पीड़िता के भाई का आरोप है कि उसका पति जबरन उसे बिजली का करंट लगाकर यातनाएं देता था. ताकि वह उनकी मांगें मान ले. यही नहीं पति ने जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए भी महिला पर दबाव डाला. इस प्रताड़ना से महिला मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थी.

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका देवर भी उसके साथ छेड़छाड़ करता था. जब उसने इस बारे में आवाज उठाई, विरोध किया तो ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. हालात इतने बिगड़ गए कि महिला को जान का खतरा महसूस होने लगा. शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने अपने भाई को आपबीती बताई. इसके बाद भाई ने एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएसपी के आदेश पर थाना भमोरा में आरोपी पति, देवर, ननद और बहनोई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button