Bareilly: बैंड बाजा, बारात… दूल्हा कर रहा था तैयारी, दुल्हन बॉडफ्रेंड संग भागी | bareilly news groom kept preparing wedding procession bride ran away with boyfriend-stwma


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली में दूल्हे की लग्न चढ़ाई के दौरान दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. दूल्हा पक्ष शादी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रहा. जब मामले का खुलासा हुआ तो दोनों पक्ष में हड़कंप मच गया. दूल्हा पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की. थाने में दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करवा दिया गया. वहीं, दुल्हन के परिजन लड़की को तलाशने में लगे हुए हैं.
मामला बरेली जिले के थाना हाफिजगंज के एक गांव का है. यहां 28 फरवरी को बारात आनी थी. इससे पहले ही दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. दुल्हन फरार होने से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली. परिजन उसकी तलाश में रिश्तेदारियों और अन्य जगह पर लगे रहे. दुल्हन की कोई खबर न मिलने से उन्होंने इसकी जानकारी दूल्हा पक्ष को दी.
28 फरवरी को जानी थी बारात
दूल्हा के पिता ने बताया कि उनके बेटे का रिश्ता हाफिजगंज के एक गांव की लड़की से हुआ था. 28 फरवरी को बारात लेकर जाना था. 27 फरवरी को उनके घर दुल्हन पक्ष के परिजन आकर लग्न चढ़ाई का कार्यक्रम करने वाले थे. घर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमान भी आ चुके थे. दावत भी तैयार हो चुकी थी. घर में खुशियां का माहौल बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
दुल्हन हुई गायब तो मच गया हड़कंप
काफी देर तक जब दुल्हन पक्ष के लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उनसे मोबाइल पर सम्पर्क किया गया. वहां से बताया गया कि दुल्हन घर से बिना बताए कहीं चली गई है. यह सुनकर दूल्हा पक्ष के यहां हड़कंप मच गया. सारी तैयारियां धरी रह गईं. दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के परिवार वालों में गांव में ही पंचायत चलती रही. जब बात न बनी तो दूल्हा पक्ष ने दो दिन बाद हाफिजगंज थाने में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की. थाने में दोनों पक्षों को समझाकर उनके बीच समझौता कराया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दूल्हा पक्ष ने पहले शिकायत की थी जिसपर लड़की पक्ष के लोगों को बुलाया. थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.