Bareilly: लड़कों संग होटल में जाम छलका रही थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने टोका तो बुरी तरह से पीटा | Bareilly girlfriend drinking alcohol with boys hotel boyfriend interrupted she beat badly-stwd


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेम-प्रसंग में पिटाई का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक 3 साल से जिस लड़की से प्यार करता था. उसी की गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की पिटाई कुछ लड़कों संग मिलकर कर दी. बॉयफ्रेंड का आरोप है कि वह कुछ लोगों के साथ एक होटल में बैठकर शराब पी रही थी. जब इस बात का पता उसे चला तो वह होटल के कमरे में चला गया. गर्लफ्रेंड को ऐसा करने से रोका तो उसने होटल में मौजूद दो लड़कों संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
पीड़ित बॉयफ्रेंड ने आरोप लगाया कि गर्लफ्रेंड ने घर में आकर ज्वैलरी और नकदी भी लेकर फरार हो गई. परेशान बॉयफ्रेंड ने पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दोनों बेंगलुरु में रह रहे थे लिव-इन रिलेशनशिप में
यह पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. इस इलाके के रहने वाले दीपक कश्यप का आरोप है कि तीन साल से दूसरे समुदाय की लड़की से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा है. वह दोनों बेंगलुरु में तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 15 दिन पहले ही गर्लफ्रेंड उसे बरेली ले आई. दोनों शहर के जगदीशपुरम में बेंगलुरु की तरह ही रिलेशनशिप में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें
होटल के कमरे में दो लड़कों संग पी रही थी शराब
इसी बीच दीपक को काम के लिए बेंगलुरु जाना पड़ा. जब दीपक बरेली लौटकर आया तो उसको कुछ लोगों ने जानकारी दी कि उसकी गर्लफ्रेंड दो लोगों के साथ एक होटल के कमरे में बैठकर शराब पी रही है. दीपक तुरंत होटल के कमरे में जाकर देखा तो उसकी गर्लफ्रेंड दो लड़कों के साथ शराब पी रही थी.
लड़कों संग मिलकर बॉयफ्रेंड की पिटाई की
जब दीपक ने ऐसे शराब पीने पर टोका तो गर्लफ्रेंड ने दोनों लड़कों संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसके घर में रखा जेवर और नकदी भी ले कर फरार हो गई. उसके बाद पीड़ित बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड कॉल की तो मोबाइल बंद जा रहा है. परेशान होकर पीड़ित बॉयफ्रेंड ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. प्रेम नगर के थाना प्रभारी अमित रघुवंशी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.