खेल

nicholas pooran wife alyssa miguel helped him getting through life ending car accident ipl 2024 csk vs lsg

IPL 2024: निकोलस पूरन का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी औसत रहा था, लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बल्ला जैसे आग उगल रहा है. पूरन इस सीजन में 161 से अधिक स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 223 रन बना चुके हैं. पिछले 2 सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे निकोलस पूरन के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया जब डॉक्टर ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने के लिए कह दिया था. पूरन नहीं जानते थे कि उनका भविष्य कैसा होगा, ऐसे में पूरन की गर्लफ्रेंड ने उनका साथ दिया था.

ये बात है साल 2015 की और उस समय निकोलस पूरन की उम्र 19 साल हुआ करती थी. पूरन इस छोटी सी उम्र में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया था. डॉक्टर जवाब दे चुके थे कि वो शायद ही भविष्य में क्रिकेट खेल पाएं. वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन खुद बता चुके हैं कि उन्हें पैरों में कुछ महसूस नहीं हो रहा था. परिस्थितियां बहुत खराब मोड़ ले चुकी थीं और ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे पूरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धाक जमाने से पहले ही रिटायर हो जाएंगे. इस दुर्घटना के कारण उन्हें 18 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था. निकोलस खुद कह चुके हैं कि गर्लफ्रेंड एलिसा मिगेल ने मुश्किल वक्त में उनकी बहुत मदद की थी.

एलिसा मिगेल और निकोलस पूरन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने 2020 में हमेशा के लिए एक-दूसरे का लाइफ पार्टनर बनने का निर्णय लिया. एलिसा अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर लगता है जैसे उन्हें घूमना बेहद पसंद है. एलिसा कई बार आईपीएल के मैचों के दौरान अपने पार्टनर को सपोर्ट करने भी आ चुकी हैं. खैर वो एलिसा का सपोर्ट ही था, जिसकी मदद से आज पूरन आईपीएल में गेंदबाजों की खूब धुनाई कर पा रहे हैं. बता दें कि पूरन आईपीएल 2024 में 74 से भी अधिक की औसत से रन बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: CSK के खिलाफ मैच से पहले पति की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरीं अथिया, वायरल हो रहा वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button