उत्तर प्रदेशभारत

Barabanki: गोद भरने की गांरटी देने वाले बाबा की मौत, जानें कौन थे परमानंद | Ram Shankar Tiwari Parmanand Baba died heart attack out jail on bail obscene video stwar

Barabanki: गोद भरने की गांरटी देने वाले बाबा की मौत, जानें कौन थे परमानंद

कभी गोद भरने की गारंटी देते थे बाबा
Image Credit source: tv9 भारतवर्ष

बाराबंकी जिले के चर्चित बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ़ बाबा परमानंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. यह बाबा परमानंद निःसंतान दंपत्तियों को पुत्र रत्न का आशीर्वाद देने के लिए काफी फेमस थे. लोगों का मानना था कि बाबा के आशीर्वाद से निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है. हर्रई गांव में स्थित बाबा परमानंद के आश्रम पर निसंतान महिलाओं की भारी भीड़ लगती थी. 2016 में बाबा परमानंद का कुछ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बाबा को जेल भेज दिया था. अब जमानत पर बाहर चल रहे बाबा परमानंद की लखनऊ के अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

बता दें कि बाराबंकी जिले में देवा क्षेत्र के हर्रई गांव में आश्रम बनकर रहने वाले चर्चित बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ़ बाबा परमानंद की लखनऊ के लारी हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से मौत हुई है. वह बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे.

जमानत पर जेल से बाहर थे बाबा

बाबा परमानंद कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था और तभी से बीमार चल रहा था. बाबा परमानंद हर्रई गांव में मां काली शक्ति धाम नाम से आश्रम बनाकर वहां आने वाली निःसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति का आशीर्वाद देता था. वहां आने वाले लोगों का मानना था कि बाबा के आशीर्वाद से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई है. उनके भक्तों में आईपीएस, आईएएस और मंत्री तक शामिल थे. इसी दौरान 2016 में बाबा परमानंद के कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए.

ये भी पढ़ें

इन वीडियो में बाबा अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे. यह वीडियो उनके आश्रम के ही थे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था. वीडियो वायकल होने के बाद परमानंद बाबा तब लगातार सुर्खियों में भी बने हुए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button