bajrangi bhaijaan fame harshali malhotra says ek film kya karli pakistani samajhte hai after fan asked paani mila | ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी को पाकिस्तानी समझते हैं फैंस, पूछ रहे

Harshali Malhotra Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद भारतीय लोग पाकिस्तानी सेलेब्स को पानी के लिए ट्रोल कर रहे थे. वहीं अब ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि लोग उन्हें भी पाकिस्तानी समझ रहे हैं और उनसे पानी को लेकर सवाल कर रहे हैं.
हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी नाम की पाकिस्तानी बच्ची का किरदार निभाया था. फिल्म में वे बोल नहीं सकती थीं. अब लोग रियल लाइफ में भी उन्हें पाकिस्तानी ही समझ रहे हैं. हर्षाली मल्होत्रा के फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक फैन का सवाल शेयर करती नजर आई हैं.
‘एक फिल्म क्या कर ली, सब पाकिस्तानी ही समझते हैं’
वायरल वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा गोल्डन कलर का शिमरी टॉप पहने दिख रही हैं. वीडियो में एक फैन के चैट का स्क्रीनशॉट लगा है जिसमें फैन ने लिखा है- ‘मुन्नी तुम्हें पानी तो मिल रहा है ना.’ इसपर जवाब देते हुए हर्षाली ने लिखा है- ‘एक फिल्म क्या कर ली, सब पाकिस्तानी ही समझते हैं.’ अब एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस भी खूब चुटकी ले रहे हैं.
‘फिल्म के बाद भी गूंगी है मुन्नी’
एक फैन ने लिखा है- बस एक फिल्म की और लोगों ने नेशनेलिटी तय कर दी. कल को एलियन का रोल मिल जाए तो नासा भी कन्फ्यूज हो जाएगा. मुन्नी तो सिर्फ एक्टिंग कर रही थी भाई. वहीं वीडियो में एक्ट्रेस सिर्फ एक्सप्रेशन देती दिखीं जिसे लेकर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- ‘मुन्नी आप अभी भी नहीं बोल पा रहे.’ दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘फिल्म के बाद भी गूंगी है मुन्नी.’ इसके अलावा एक ने लिखा- ‘अभी भी गूंगी हो, कैरेक्टर से बाहर निकलो.’