उत्तर प्रदेशभारत

Bahraich Violence: मन्नू, ननकऊ और पप्पू… सरफराज ही नहीं इन हिंदुओं के घर पर भी चलेगा बुलडोजर

Bahraich Violence: मन्नू, ननकऊ और पप्पू... सरफराज ही नहीं इन हिंदुओं के घर पर भी चलेगा बुलडोजर

3 हिंदुओं के घर भी चलेगा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 23 अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा. महाराजगंज में बुलडोजर चलाने की नोटिस को 20 मुस्लिम और 3 हिंदू समाज के लोगों के यहां चस्पा की गई है. ये कार्रवाई बहराइच हिंसा के 5 आरोपियों के घर पर की जाएगी. लोक निर्माण विभाग की तरफ से इन आरोपियों के घर पर नोटिस को चस्पा भी कर दिया गया है. 18 अक्टूबर को एसडीएम शैलेंद्र कुमार की निगरानी में महाराजगंज में बनाए गए अवैध ठिकानों और दुकानों की पैमाइश की गई, जिसके बाद इन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है. आरोपियों के घरों पर लोक निर्माण विभाग व राजस्व मजिस्ट्रेट की तरफ से नोटिस लगाई गई है.

विभाग के अधिकारियों ने नोटिस चस्पा करने के दौरान कहा कि इस जगहों पर निर्माण कार्य करने से पहले अगर जिलाधिकारी से अनुमति ली होती तो यहां बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाती. महाराजगंज में बहराइच हिंसा के आरोपियों के अलावा दर्जनों दुकानों और घरों पर नोटिस चिपकाई है. अधिकारियों ने नोटिस के जरिए स्थानीय लोगों को बताया कि जिन लोगों के घरों में नोटिस को चस्पा किया गया है, अगर उन्होंने निर्माण कार्य कराने से पहले जिलाधिकारी से अनुमति ली थी तो उसका कागज उपलब्ध कराएं.

बहराइच हिंसा के आरोपी के घर बुलडोजर का ऐक्शन

बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर भी बुलडोजर चलाए जाने का नोटिस चस्पा किया है. इसके अलावा अवैध निर्माण करने वाले हाजी मेराज, राजा, निजाम अली अहमद, नज़र, शमसुद्दीन, राजू खां,अयूब,हाजी मूलू, फारुख, मो हुसैन, डॉ फैजल, सईद अहमद, अकरम, हाजी शमीम, शमीउल्लाह, जावेद , मो शरीफ,अब्दुल हमीद के घरों पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.

हिंदुओं के घर भी चलेगा बुलडोजर

महराजगंज में अवैध निर्माण करने वाले 3 हिंदुओं के घर पर भी बुलडोजर का ऐक्शन किया जाएगा, इनमें मन्नू राम प्रसाद,ननकऊ राम प्रसाद, पप्पू राम प्रसाद शामिल हैं. महाराजगंज में 20 मुस्लिमों और 3 हिंदू समाज के लोगों के यहां बुलडोजर की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button