भारत
Bageshwar Baba Row: महाराष्ट्र में फिर प्रवचन…. बाबा का RSS कनेक्शन? | ABP News

<p>मुंबई में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के 2 दिनों का कार्यक्रम पूरा हो चुका है, इस कार्यक्रम के दौरान वह कई अहम बात बोल गए. इन सब में एक एक बात जो उन्होंने कहा कि मुंबई का नाम माधव नगरी हो. मुंबई को मायानगरी से माधव नगरी बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र ना आता तो विरोधी जीत जाते. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैं चुनौती से डरने वाला नहीं हूं.</p>