मनोरंजन

Badshah happy birthday battled with depression struggle with anxiety Told sister Mujhe bachaa le | Badshah Happy Birthday: जब डिप्रेशन में चले गए थे बादशाह, दवाओं की ले ली थी डबल डोज, बहन से बोले थे

Badshah Happy Birthday: रैपर बादशाह 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. बादशाह आज बड़ा नाम बन गए हैं. उनके पास नेम-फेम की कोई कमी नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें डिप्रेशन हो गया था.

रैपर ने लल्लनटॉप से बातचीत में मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा था- मैंने लुटेरा देखी और मैं डिप्रेस हो गया था. मुझे बहुत एंग्जायटी हो गई थी. मैं सभी दवाओं की डबल डोज ले ली थी. मैं उठा और मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया. मैंने डॉक्टर से कहा- एक बड़ी परेशानी हो गई है. मैंने लुटेरा देखी और मुझे बहुत दिक्कत हुई. तो मैंने दवा की डबल डोज ले ली. उन्होंने कहा- भाई रांझणा तो बिल्कुल मत देखिओ. 

बादशाह ने कहा कि मैंने अपनी मेंटल हेल्थ को बहुत अच्छे से मैनेज किया. केवल उस समय को छोड़ दिया जाए तो मैंने कभी भी दवा नहीं ली बिना डॉक्टर की सलाह के.


जब बादशाह को आया था पैनिक अटैक
बादशाह ने अपने पहले पैनिक अटैक के बारे में बताते हुए कहा- मैं सोने जा रहा था और मेरी धड़कने बढ़ने लगीं. मुझे लगा कि मुझे हार्ट अटैक आने वाला है. मैं बाहर गया और सड़क पर दौड़ने लगा. मैंने दो नींद की दवा ली और सो गया. मॉर्निंग में पता चला कि ये पैनिक अटैक था. ये पहली बार था जब मुझे पैनिक अटैक आया था. 

बादशाह ने कहा- इंडिया वापस आने के दौरान भी मेरी एंग्जायटी बनी रही. प्लेन में मुझे एंग्जायटी थी और पसीना भी आ रहा था. मेरे कोपैसेंजर को कुछ समझ आया क्योंकि मैं अजीब बिहेव कर रहा था. फिर मैंने गाना लिखना शुरू किया और खुद को शांत किया.

वापस आने के बाद उन्हें नींद न आने की दिक्कत हुई तो उन्होंने अपने बहन से मदद मांगी और कहा- मुझे बचा ले, मुझे कुछ हो रहा है. फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया. उन्होंने बताया कि मुझे डिप्रेशन, एंग्जायटी, डिसऑर्डर है. फिर मैंने दवाई शुरू की और मुझे रिकवर होने में 6 महीने लगे.

ये भी पढ़ें- Kashmera Shah Accident: कश्मीरा शाह का खतरनाक एक्सीडेंट, शेयर की खून में लथपथ फोटो, कृष्णा अभिषेक ने दिया हेल्थ अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button