मनोरंजन

Koffee With Karan 8 Karan Johar Reveals Sidharth Malhotra Nearly Broke Varun Dhawan Nose While Student Of The Year

Koffee With Karan 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और वरुण धवन ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की. तब से, उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग रास्ते अपनाए और कई फिल्मों में दिखाई दिए.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने तोड़ दी थी वरुण धवन की नाक

दिलचस्प बात यह है कि दोनों कलाकार कॉफी विद करण 8 में एक साथ नजर आने वाले हैं. एपिसोड के दौरान करण जौहर ने खुलासा किया कि कैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन की नाक लगभग तोड़ दी थी.

कॉफ़ी विद करण सीजन 8 के लेटेस्ट पांचवें एपिसोड के दौरान, करण जौहर ने खुलासा किया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग के दौरान, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक एक्शन सीन में वरुण धवन की नाक लगभग तोड़ दी थी. 

 करण जौहर ने किया खुलासा

उन्होंने आलिया भट्ट को याद करते हुए कहा कि ‘मुझे याद है जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर के फाइट सीक्वेंस में सिड ने लगभग आपकी नाक तोड़ दी थी. तुम्हारी नाक से खून बह रहा था, मुझे याद है कि आलिया चिल्लाने लगी थी और मुझे लगा कि वह इतना ओवरएक्टिंग क्यों कर रही है.

 

आगे करण ने बताया कि ‘आलिया जोर-जोर से चिल्ला रही थी, जब मैं अस्पताल गया तो वरुण के परिवार को सिर्फ सिड की चिंता थी। वे जैसे थे ये वरुण की गलती होगी. इस पर वरुण धवन चिल्लाए और मजाक में कहा, “मुझे लगता है कि वे मुझे कुछ समय के लिए मारना चाहते थे”. 

बता दें कि कॉफ़ी विद करण सीज़न 8 के सभी नए एपिसोड हर गुरुवार को डिज़्नी+हॉटस्टार पर आते हैं. दर्शकों को कॉफ़ी विद करण काफी पसंद आता है. 

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 38 Written Live Updates: घर की साफ-सफाई को लेकर बिग बॉस ने लगाई सबको फटकार, शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button