Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 7 Himesh Reshammiya Film seventh Day Thursday Collection net in India

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 7: कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित हिमेश रेशमिया की मच अवेटेड फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ को क्रिटिक्स से बेहद खराब रिव्यू मिला था. हालांकि अपने ट्रेलर और टीजर के दम पर फिल्म ने काफी बज क्रिएट कर दिया था जिसके चलते सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी ओपनिंग अच्छी हुई थी हालांकि इसके बाद ये फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई और इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट दर्ज की गई अब तो ‘बैडएस रविकुमार’ के लिए चंद लाख कमाने में भी कमर टूट रही है. चलिए यहां जानते हैं हिमेश रेशमिया की इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितने नोट छापे हैं?
‘बैडएस रविकुमार’ ने 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘बैडएस रविकुमार’ से हिमेश रेशमिया ने काफी टाइम बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म के डायलॉग और पंचलाइन ने खूब चर्चा बटोरी है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और इसी के साथ रिलीज के पहले दिन दमदार शुरुआत करने के बावजूद ये कमाई के मामले में फेल साबित हुई. यहां तक की वीकेंड पर भी ‘बैडएस रविकुमार’ की कमाई नहीं बढ़ी उल्टा इसके कलेक्शन में गिरावट ही देखी गई और वीकडेज में तो ये मूवी दर्शकों के लिए तरसरी नजर आई. थिएटर में पर्दे पर फिल्म जरूर लगी रही लेकिन मैक्सिमम सीटें खाली ही दिखीं. अब ‘बैडएस रविकुमार’ को सिनेमाघरों में घिसट-घिसट कर आगे बढ़ते हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इसके कलेक्शन की बात करें तो
- हिमेश रेशमिया की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ का कारोबार किया.
- तीसरे दिन ‘बैडएस रविकुमार’ का कलेक्शन 1.4 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं चौथे दिन फिल्म ने महज 60 लाख की कमाई की.
- पांचवें दिन ‘बैडएस रविकुमार’ का कारोबार सिर्फ 55 लाख रुपये रहा.
- छठे दिन भी फिल्म ने 55 लाख की कमाई ही की.
- अब ‘बैडएस रविकुमार’ की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैडएस रविकुमार’ ने रिलीज के सातवें दिन 30 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘बैडएस रविकुमार’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 8.15 करोड़ रुपये हो गया है.
‘बैडएस रविकुमार’ एक हफ्ते बाद भी नहीं वसूल पाई आधी लागत
‘बैडएस रविकुमार’ ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस दौरान फिल्म ने बड़ा ही निराशाजनक परफॉर्म किया है. 20 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं पाई है. अब 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल की छावा ने दस्तक दे दी है. छावा का पहले से ही काफी हाईप देखा जा रहा है ऐसे में ‘बैडएस रविकुमार’ का तो अब बड़े पर्दे से हटना तय है.बता दें कि फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी और संजय मिश्रा भी हैं.